उत्तरकाशी-उत्तरकाशी यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग फूलचट्टी जानकीचट्टी के पास एक ट्रक आज सुबह दुर्घनाग्रस्त हो गया उक्त वाहन में 3 लोग सवार बताए जा रहे 1 ब्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई 2 की तलाश जारी है
आज सुबह एक ट्रक यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में दुर्घटना ग्रस्त हो गया जो सड़क से लगभग 2-3 सौ मीटर खाई में जा गिरा ट्रक में 3 लोग सवार थे जिसमें से एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है बाकी 2 लोगों की तलाश जारी है स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त ट्रक बजरी छोड़कर आ रहा था वहीं ट्रक में कोठार गावं का 1 युवक और बाकी 2 लोग कुन्थाला के बताए जा रहे वही उक्त घटना स्थल पर बडकोट से पुलिस टीम मौजूद
No comments:
Post a Comment