उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग ने 11:30 बजे हेल्थ बुलेटिन जारी किया जिसमे 20 लोगो मे कोरोना वायरस की पुष्टि हुई
बता दें कि अल्मोड़ा में -3, चम्पावत-7 देहरादून -2 हरिद्वार -1 नैनीताल-2 पिथौरागढ़ -2 और उत्तरकाशी -3 अब प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या कुल 173 हो गई है
लगातार बाहरी प्रदेशों से आ रहे प्रवसियों के कारण कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है जो सरकार के लिए कहीं न कहीं चिंता का विषय बना हुआ है और लोगों में भी भय का माहौल है
आंकड़े इसी तरह बढ़ते रहे तो स्तिथि काफी भयावह हो सकती है कोरोना वायरस के आंकड़े बताते है की जब से उत्तराखंड में बाहरी प्रदेशों से प्रवासियों ने आना शुरू किया उसी समय से लगातार कोरोना वायरस उत्तराखंड की शांत पहाड़ी राज्यों में पैर पसार रहा है अब आलम ये है कि ग्रीन जॉन रेड जॉन में तब्दील हो गया है कहीं न कहीं लोगों के अंदर कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से भय का माहौल भी अधिक हो गया है
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री तिर्वेंद्र सिंह रावत ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है सभी प्रवसियों से क्वारन्टीन का पालन सख्ती से करवाएं यदि कोई क्वारन्टीन का पालन नहीं करता है तो उस पर तत्काल सख्त कार्यवाही करें - रिपोर्ट हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment