उ
उत्तराखंड के शराब ब्यापरियों ने कल से अनिश्चितकाल के लिए शराब की दुकानों को बन्द करने का फैसला लिया है दरअसल राज्य सरकार ने शराब के ब्यापरियों का पिछला 10 दिन का अधिभार माफ कर दिया पर शराब ब्यापारी सरकार के इस निर्णय से नाराज है इसलिए शराब ब्यापरियों ने सरकार को 25 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने चेतावनी दी है
उत्तराखंड के शराब ब्यापरियों ने कल से अनिश्चितकाल के लिए शराब की दुकानों को बन्द करने का फैसला लिया है दरअसल राज्य सरकार ने शराब के ब्यापरियों का पिछला 10 दिन का अधिभार माफ कर दिया पर शराब ब्यापारी सरकार के इस निर्णय से नाराज है इसलिए शराब ब्यापरियों ने सरकार को 25 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने चेतावनी दी है
मदिरापान करने वालों के लिए बहुत बुरी खबर उत्तराखंड में 25 मई से शराब की सभी दुकानें बंद रहेगी ।शराब के ब्यापरियों ने उत्तराखंड राज्य में 25 मई से शराब की दुकानों को बन्द करने का फैसला लिया है बताते चलें कि शराब ब्यापारी राज्य सरकार की आबकारी नीतियों से खुश नहीं हैं। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के चलते शराब ब्यापरियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा और ऊपर से सरकार शराब ब्यापरियों पर अतिरिक्त अधिभार का बोझ डाल रही है जिसके विरोध में इससे पूर्व भी शराब ब्यापरियों ने एक दिन के लिए शराब की दुकानों को बन्द किया था और सरकार को 24 मई तक का अल्टीमेटम दिया था लेकिन सरकार ने इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया इसलिये शराब ब्यापरियों ने शराब की दुकानें बंद करने का निर्णय लिया है। ब्यापारी लॉक डॉउन काल का अधिभार में रियात की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही कोरोना टैक्स हटाने की भी मांग कर रहे
वहीं शराब ब्यापरियों का कहना है कोरोना वायरस के कारण आम लोगों सहित मजदूरों ने पलायन कर दिया है जिससे शराब की बिक्री में काफी कमी आई है जिसके कारण मासिक अधिभार जमा करने में सभी शराब ब्यापारी असमर्थ है।
रिपोर्ट -हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment