उत्तरकाशी जिला अस्पताल में कल देर रात क्वारन्टीन में भर्ती लोगों ने किया हंगामा, 3 लोगों की खिलाफ मुकदमा दर्ज-रिपोर्ट हेमकान्त नौटियाल - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, May 30, 2020

उत्तरकाशी जिला अस्पताल में कल देर रात क्वारन्टीन में भर्ती लोगों ने किया हंगामा, 3 लोगों की खिलाफ मुकदमा दर्ज-रिपोर्ट हेमकान्त नौटियाल



उत्तरकाशी-उत्तरकाशी जिला अस्पताल में क्वारन्टीन में भर्ती कुछ लोगों देर रात काफी हंगामा किया ,बता दें कि 23 मई के बाद जैसे ही कल 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो ,क्वारन्टीन में भर्ती लोगों ने जिला अस्पताल की ब्यवस्था के खिलाफ ,देर हंगामा काटा और अस्पताल प्रशासन से गाली -गलोज भी की वहीं फिर रात्रि को जिला अधिकारी डॉ आशीष चौहान ने मामले का संज्ञान लिया और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सकलानी से बातचीत कर मामले पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए कहा 

वहीं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सकलानी का कहना है कि  उक्त लोग देर रात को काफी हंगामा कर रहे थे जिससे अस्पताल  की ब्यवस्थाओं में काफी दिक्कतें हो रही थी और अन्य मरीजों को काफी परेशानी  हो रही थी  जिला अस्पताल प्रशासन ने 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है 
वहीं  डॉ सकलानी का कहना है कि जिला अस्पताल के लिए अच्छी बात यह है  6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया और इन सभी 6 लोगों को मनेरी गढ़वाल विकास में क्वारन्टीन में रखा गया है इन 6 लोगों में पिछले 7 दिनों से कोई भी लक्षण कोरोना पॉजिटिव के नहीं दिखाई दे रहे थे वही स्वास्थ्य विभाग भारत सरकार की नई गाइड लाइन के अनुसार यदि किसी कोरोना पॉजिटिव में 7 दिन तक कोई भी लक्षण कोरोना वायरस के दिखाई नहीं देते तो उसको अस्पताल के आइसोलेशन से छुटी देकर क्वारन्टीन में रखा जाएगा

No comments:

Post a Comment