उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या हुई 332 - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, May 25, 2020

उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या हुई 332


देहरादून : कोरोना वायरस का  संक्रमण उत्तराखंड में लगातार बढ़ता जा रहा है प्रत्येक दिन नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो रही है    उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में आज कोरोना संक्रमित मरीज इस प्रकार
 चमोली -2,  देहरादून -1  हरिद्वार -3,  पौड़ी गढ़वाल -3, पिथैरागढ़ -1 जनपद टिहरी गढ़वाल -1 और जनपद उधमसिंह नगर -4 कोरोना के मामले सामने आये है जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों  की संख्या 332 हो गयी है
स्वास्थ्य विभाग  ने 3 बजे के  हेल्थ बुलेटिन में   15 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि की है  जिसके बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों  की संख्या 332 हो गयी है वही  उत्तराखंड में  अभी तक 58 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके है

No comments:

Post a Comment