उत्तराखंड में आज 53 मरीजों में हुई कोरोना पॉजिटव की पुष्टि कुल आंकड़ा पहुँचा 298 - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, May 24, 2020

उत्तराखंड में आज 53 मरीजों में हुई कोरोना पॉजिटव की पुष्टि कुल आंकड़ा पहुँचा 298


उत्तराखंड में आज   3 बजे  के हेल्थ बुलेटिन में  53 नए Covid-19  के मरीज  मिले अब मरीजों का  कुल आंकड़ा पहुंचा  298  जिसमें से  एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज  238 हैं 56 मरीज स्वस्थ हो चुके है  नैनीताल  और देहरादून जनपद में लगातार कोरोना मरीजो का आंकड़ा बढता जा रहा  आज नैनीताल में   32 नए पॉजिटिव और  केस दर्ज किए गए वहीं नैनीताल में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 117 पहुंच चुकी है

No comments:

Post a Comment