उत्तराखंड में नहीं थम रहा कोरोना का कहर आज 23 नए लोगों में हुई कोरोना वायरस की पुष्टि ,मरीजों की कुल संख्या हुई 1066 - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, June 3, 2020

उत्तराखंड में नहीं थम रहा कोरोना का कहर आज 23 नए लोगों में हुई कोरोना वायरस की पुष्टि ,मरीजों की कुल संख्या हुई 1066




 उत्तराखंड में  कोरोना वायरस Covid-19 के आंकड़े  बढ़ते ही जा रहे हैं  बुधवार को  स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन में 23 नए लोगों में कोरोना वायरस covid-19 की पुष्टि हुई है 

बुधवार को आए हेल्थ बुलेटिन में दोपहर 2:00 बजे तक राज्य में 23 कोरोना  संक्रमित मरीज मिले हैं जिनमें चमोली में 4, देहरादून में 1, हरिद्वार में 9, नैनीताल में 1, पौड़ी गढ़वाल में 1 और सात लोग प्राइवेट लैब की जांच में कोरोना वायरस  पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सबके बीच सबसे चिंताजनक बात यह है कि 7000 से अधिक जांच सैंपल का अभी इंतजार है जबकि आज 1128 जांच सैंपल और भेजे गए हैं अब तक 269 लोग ठीक हो चुके हैं और प्रदेश में 8 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजो की मृत्यु हो चुकी है

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment