उत्तरकाशी।।।। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बड़कोट डुबाटा से खरादी तक राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य चल रहा है लेकिन निर्माण कार्य मे लगी कम्पनी मानकों को दरकिनार कर कार्य कर रही है स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माणाधीन कम्पनी ने राष्ट्रीय राजमार्ग को तो बदहाल कर ही दिया है जगह-2 सड़क पर खड्डे और कीचड़ भरा पड़ा है जिससे लोगों को काफी परेशानियां हो रही है लेकिन अब निर्माणधीन कम्पनी लोगों के भवनों को भी कम्पनी नुकसान पहुंचा रही है
निर्माणधीन कम्पनी की लापरवाही के कारण सोमवार शाम को मोहन सिंह पंवार के होटल के ऊपर भारी मात्रा में बड़े-2 बोल्डर के साथ मलबा गिर गया वहीं मोहन सिंह पांवर का कहना है कि उनका पूरा परिवार बाल-2 बचा है यदि हम लोग जल्दी बाहर नहीं भागते तो बड़ी घटना हो सकती थी इससे पहिले भी कम्पनी की लापरवाही के कारण होटल के ऊपर बड़ा बोल्डर गिरा था जिससे होटल को काफी नुकसान पहुंचा वहीं पीड़ित मोहन सिंह पंवार का कहना ,निर्माणधीन कम्पनी की कार्यशैली के खिलाफ जिला प्रशासन से भी कई बार लिखित गुहार लगा चुके है कई बार राजस्व की टीम भी मौके पर आई है लेकिन कम्पनी अपनी मनमानी लगातार कर रही है यहां पर ये सटीक बैठता है कि
""जब संया कोतवाल तो डर कहे का""
जनहित के लिए आल वेदर रोड का कार्य भी जरूरी है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि कम्पनी मनमानी करे और लोगों के भवनों को क्षतिग्रस्त करें निर्माणधीन एजेंसी की मनमानी का खामियाजा आज आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है हाइवे से हर रोज गुजर रहे वाहनों और पैदल चल रहे लोगो को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है इतना ही नहीं लोगों का कहना है कि बदहाल राष्ट्रीय राजमार्ग और घटिया निर्माण कार्य से आवाजाही कर रहे लोगो को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है वहीं कल सोमवार को , ग्रामीणों ने कम्पनी के खिलाफ प्रदर्शन कर निर्माण कार्य को कुछ देर के लिए रोक दिया था
इस पूरे मामले पर तहसीलदार बड़कोट का कहना है कि वास्तविक कम्पनी मनमानी कर रही है इसके लिए भी कम्पनी को पहिले सख्त निर्देश दिए गए थे लेकिन अब जिस प्रकार से लोगों के भवन क्षतिग्रस्त हो रहे है तो इसकी जिम्मेदारी निर्माणधीन कम्पनी की है लोगों का कोई भी नुकसान होता है तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी निर्माणधीन कम्पनी की ही होगी
इस मौके पर मोहन सिंह पंवार ,चैन सिंह रावत, सकल सिंह रावत ,प्रेमपाल ,केंद्र सिंह परिहार आदि ने आल वेदर निर्माण कार्य में लगी निर्माण एजेंसी के कार्य के खिलाफ नाराजगी जताई
रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment