उत्तरकाशी ।।।। गंगोत्री धाम में रावल पुरोहितों ने भारत लदाख चीन की सीमा पर शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति व मोक्ष प्राप्ति लिए मां गंगा तट गंगोत्री धाम में पूजा व प्रार्थना की तथा रावल पुरोहितों ने मां गंगा से प्रार्थना की इस दुख की घड़ी में शहीद जवानों के परिवार को इस को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें वहीं गंगोत्री के रावल पुरोहितों ने भारत सरकार से अनुरोध किया कि समस्त वीर जवान शहीदों की शहादत बेकार ना जाए और इस शहादत का बदला चीन से तुरंत लिया जाए यही नहीं रावल पुरोहितों का कहना है कि आज शाम को सभी शहीद जवनों की आत्मा की शांति व मोक्ष प्राप्ति के लिए सभी रावल पुरोहित गंगोत्री धाम में 108 दीप जला कर श्रद्धांजलि देंगे
बताते चले कि गंगोत्री धाम भी चीन सीमा से लगा क्षेत्र है और हर्षिल आर्मी केम्प से गंगोत्री धाम की दूरी महज 18 किलोमीटर है जिस प्रकार से इस क्षेत्र में आई टी बी पी और भारतीय सेना ने गश्त बढ़ा दी है
No comments:
Post a Comment