गंगोत्री के रावल पुरोहितों ने सूर्यग्रहण काल मे माँ गंगा से कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए की प्रार्थना - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, June 21, 2020

गंगोत्री के रावल पुरोहितों ने सूर्यग्रहण काल मे माँ गंगा से कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए की प्रार्थना



उत्तरकाशी ।।।।गंगोत्री धाम में सूर्यग्रहण काल मे  गंगोत्री धाम के रावल पुरोहितों ने मंदिर परिसर में सूर्यग्रहण निवारण  और  समस्त जन लोक कल्याण के लिए  गंगा सहस्त्रनाम पाठ, गंगा  स्तोत्र  गंगा लहरी पाठ तथा  भजन कीर्तन किया रावल पुरोहितों ने कहा कि आज सम्पूर्ण भारत और विश्व कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रहा है सम्पूर्ण भारत से कोरोना वायरस की  समाप्ति के लिए  सभी रावल पुरोहितों ने मां गंगा के प्रार्थना की  साथ ही रावल पुरोहितों के अनुसार उत्तरकाशी में  आज सूर्यग्रहण 10 बजकर 24 मिनट पर शुरू हुआ लेकिन दोनों धामो गंगोत्री यमुनोत्री  के कपाट कल रात्रि सूर्यग्रहण सूतक शुरू होने पर ही बन्द हो गए थे  और   सूर्यग्रहण का प्रभाव  अपराह्न 1 बजकर 48 मिनट तक रहेगा वहीं  सूर्यग्रहण समाप्त होने के  बाद गंगोत्री सहित यमुनोत्री के  कपाट पूरी विधि विधान के साथ खुलेंगे ग्रहण समाप्ति पर पूजा-अर्चना स्नान आदि प्रक्रिया के बाद ही  कपाट खुलेंगे 

No comments:

Post a Comment