जिला अस्पताल उत्तरकाशी की ओ पी डी अब नहीं होगी आयुर्वेदिक अस्पताल में शिप्ट,अस्पताल में ही रहेगी ओ पी डी जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल को दो बार ओ पी डी शिप्ट करने के दिए थे आदेश - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, June 10, 2020

जिला अस्पताल उत्तरकाशी की ओ पी डी अब नहीं होगी आयुर्वेदिक अस्पताल में शिप्ट,अस्पताल में ही रहेगी ओ पी डी जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल को दो बार ओ पी डी शिप्ट करने के दिए थे आदेश



उत्तरकाशी।।।।।उत्तरकाशी जिला अस्पताल में अभी तक ओ पी डी सेवाएं ठीक प्रकार से सुचारू नहीं हो पाई है वहीं ,कोरोना वायरस मरीजों के कारण ,आम लोग जिला अस्पताल में जाने से डर रहे है ,इस पर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने पहिले 10  दिन पूर्व और अब 3 दिन पूर्व  कहा था कि हम ओ पी डी को जिला अस्पताल से जिला आयुर्वेदिक पंचकर्म अस्पताल में  शिप्ट कर रहे है  ताकि आम मरीजों को दिक्कतें न हो पर जिला अस्पताल की ओ पी डी अभी तक आयुर्वेदिक पंचकर्म में शिप्ट नहीं हुई जबकि दो बार जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जिला चिकित्सालय को निर्देशित कर दिया है 

वहीं ओ पी डी शिप्ट करने पा जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सकलानी का कहना कि ओ पी डी आयुर्वेदिक अस्पताल में शिप्ट नहीं हो सकती है क्योंकि इससे अस्पताल और मरीजों को दिक्कतें होगी सिर्फ हम आंख की ओ पी डी जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में शिप्ट कर रहे है पूरी ओ पी डी शिप्ट करना सम्भव नहीं है  

 उत्तरकाशी में भी कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे है कल कोरोना पॉजिटिव के कुछ मामले सामने आये  थे वहीं लोगों का कहना कि  आम बीमार लोग  जो  जिला अस्पताल में डॉक्टर को दिखाना   चाहते है पर भय है हो भी क्यों न कोरोना वायरस है अदृश्य है इसी कारण आम बीमार लोग जिला अस्पताल  केम्पस  में जाने से डर रहे है  अब यदि कोई मरीज सिरियस है ,या फिर जिसको काफी दिक्कतें है वही मजबूरी के कारण जिला अस्पताल में जा रहा है  बाकी आम बीमार  लोगों के अंदर भय है ,की अस्पताल में गए तो कहीं कोरोना पॉजिटिव न हो जाएं, हालांकि कोरोना के मरीज ठीक भी हो रहे है लेकिन कोरोना के प्रति लोगों का डर भी स्वाभाविक  है क्योंकि संक्रमित बीमारी है अपने साथ घर परिवार सहित कई लोगों को संक्रमित कर सकती है ,और इस समय सबसे ज्यादा संवेदनशील क्षेत्र ,जिला अस्पताल ही है जहां पर Covid-19 के मरीजों को रखा गया है ऐसे में जिला  अस्पताल में ओ पी डी सेवाएं रखना ठीक नहीं,वहीं अब जब ओ पी डी सेवाएं जिला अस्पताल में ही रहेगी तो आम मरीजों की दिक्कतें बढ़ गई है 

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment