उत्तरकाशी।।।।उत्तरकाशी में कोरोना वायरस संक्रमण न फैले इसी के चलते आज जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने जनपद मुख्यालय में स्थित विभिन्न मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया ।
जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में सभी मेडिकल स्टोरों को निर्देशित किया गया था कि बिना डॉक्टर की दवाई पर्ची किसी भी ब्यक्ति या फिर मरीज को खांसी ,जुखाम,और बुखार की दवाई न दें SIRI/ ILI से सम्बन्धित या फिर जो लोग संदिग्ध हैं उनको भी दवाई न दे । इसी क्रम में आज निरीक्षण करते हुए मेडिकल स्टोरों में कप सीरप, एजोथ्रिमाईसीन ,एन्टीबायोटिक ,आदि दवाईयों का स्ट्रोक व बिल सुचारू रूप से नही पाया गया, उक्तक्रम जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक,मेडिकल स्टरों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये ।
डी एम ने कहा कि सीएमओ व जनपद तहसील के अन्तर्गत सभी उपजिलाधिकारी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को साथ में लेते हुए मेडिकल स्टोरों में SIRI/ ILI दवाईयों के संबध में नियमित रूप से दवाईयों के स्ट्रोक, तथा दी गयी दवाईयां कुल मेडिकल स्टोर में आयी दवाईयों की जांच करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए
No comments:
Post a Comment