प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडा को मिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा स्वास्थ्य सचिव ने स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण का शासनादेश जारी करने के दिए निर्देश - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, June 13, 2020

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडा को मिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा स्वास्थ्य सचिव ने स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण का शासनादेश जारी करने के दिए निर्देश




उत्तरकाशी।।।।।।मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से स्वास्थ्य सचिव को डुंडा स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा संबंधी शासनादेश जारी करने के निर्देश दिए गए 
गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने मुख्यमंत्री से  डुंडा स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकरण की मांग,की थी जो अब  पूरी हो गई है   
उत्तरकाशी। गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत  के विशेष प्रयास के बाद अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा मिल गया है। डुंडा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बड़े क्षेत्र की निर्भरता को देखते हुए गंगोत्री विधायक  गोपाल सिंह रावत  ने  मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत जी से इसे उच्चीकृत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा देने की मांग की थी, जिस पर  मुख्यमंत्री की ओर से बीते फरवरी महीने में डुंडा में आयोजित एक कार्यक्रम में इस संबंध में घोषणा की थी। अब मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से स्वास्थ्य सचिव को इस संबंध में शीघ्र शासनादेश जारी करने के निर्देश दिए हैं।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडा पर बरसाली पट्टी, धनारी पट्टी, भंडरास्यूं समेत अन्य क्षेत्र की तीस हजार से अधिक आबादी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए निर्भर है। मरीजों का भारी दबाव व बढ़ती ओपीडी का संज्ञान लेते हुए गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत  ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडा के उच्चीकरण की मांग माननीय मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत  से की थी। माननीय मुख्यमंत्री ने बीते फरवरी को डुंडा में आयोजित उत्तरकाशी स्थापना दिवस समारोह में पहुंचकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडा को उच्चीकृत कर इसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा देने की घोषणा की थी। बीते बुधवार को गंगोत्री विधायक  गोपाल सिंह रावत  ने देहरादून में  मुख्यमंत्री  से मुलाकात कर उन्हें अवगत कराया कि कोरोना संकट की इस घड़ी में जब जिला अस्पताल कोविड अस्पताल के तौर पर सेवा दे रहा हैं तो ऐसे में डुंडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पूर्व से अधिक दबाव बढ़ रहा है, यहां रोजाना सैकड़ों की ओपीडी हो रही है ऐसे में तत्काल इसका उच्चीकरण कर चिकित्सकों के पद सृजन, रेडियोलाॅजी, पैथोलॉजी जैसी सुविधाओं की स्थापना जरूरी है। इस पर  मुख्यमंत्री  के निर्देश पर मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से स्वास्थ्य सचिव को तत्काल ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडा के उच्चीकरण संबंधी शासनादेश को जारी करने के निर्देश जारी किए गए।
 विधायक  गोपाल सिंह रावत  ने इस महत्वपूर्ण घोषणा के लिए माननीय मुख्यमंत्री  का आभार जताते हुए कहा कि डुंडा स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण होने के बाद जिला अस्पताल पर ओपीडी, आईपीडी का दबाव कम हो सकेगा और डुंडा प्रखंड के मरीजों को जिला अस्पताल तक की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। विधायक  ने कहा कि स्वास्थ्य सचिव अगले सप्ताह इस संबंध में शासनादेश जारी कर देंगे जिसके बाद डुंडा स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों के नए पदों का सृजन, नियुक्तियां, रेडियोलाॅजी, पैथोलाॅजी समेत अन्य सुविधाओं की अवस्थापना हो सकेगी।
रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment