सूर्यग्रहण का आने वाले समय मे बारह राशियों पर क्या-2 प्रभाव रहेगा ,कोरोना प्रभाव कम होगा या बढेगा क्या कहते हैं उत्तराखंड के प्रसिद्ध आध्यात्मिक कर्मकांड पुस्तकों के लेखक पंडित शिवस्वरूप, यगिक - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, June 21, 2020

सूर्यग्रहण का आने वाले समय मे बारह राशियों पर क्या-2 प्रभाव रहेगा ,कोरोना प्रभाव कम होगा या बढेगा क्या कहते हैं उत्तराखंड के प्रसिद्ध आध्यात्मिक कर्मकांड पुस्तकों के लेखक पंडित शिवस्वरूप, यगिक


उत्तरकाशी।।।।ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण का बड़ा महत्व होता है और माना जाता है कि इसका अच्छा व बुरा परिणाम ग्रहण के बाद लंबे समय तक महसूस किया जाता है सभी राशियों पर पड़ता है ग्रहण का प्रभाव  इससे बचने के लिए कई तरह के उपाय भी बताए जाते हैं साथ ही ग्रहण काल में दान करने की भी सलाह  दी जाती है जिससे कि हम इसके अनिष्ट प्रभाव से बच सकें।  

 आज 21 जून को बड़ा सूर्य ग्रहण था जो मिथुन राशि पर लगा   ग्रहण भारतीय समयानुसार सुबह आज  10बजकर 24 मिनट से शुरू हुआ और  1बजकर 48 मिनट तक रहा   जबकि सूतक ग्रहण के 12 घण्टे  पहले  माना जाता है यानी 20 जून को रात 10:बजकर 24 मिनट से ही सूतक  शुरू हो गया था  जो ग्रहण समाप्ति तक प्रभावी  रहा  भारत में यह सूर्य ग्रहण विभिन्न राज्यों में  दिखाई  दिया इसलिए यहां ग्रहण का सूतक काल मान्य होता है 

वहीं पंडित शिवस्वरूप "यगिक" कहते है कि कोरोना वायरस का संक्रमण अभी खत्म नहीं होगा अभी यह महामारी जुलाई अंत  तक रहेगी और उसके बाद धीरे-2 खत्म होगी लेकिन अच्छी बात "यगिक" जी ने ये भी कही  कि जुलाई अंतिम सप्ताह तक कोरोना वायरस की वैक्सीन बन जाएगी 

आइये जानते हैं आने वाले समय मे किन राशियों के लिए हानिकारक और किन राशियों के लिए लाभदायक  होगा ये सूर्यग्रहण 

मेष: सामाजिक प्रतिष्ठा में होगी वृद्धि, लोगों से मिलेगा मान-सम्मान। 

वृषभ: आर्थिक पक्ष और कार्यक्षेत्र के लिए नुकसानकारी रहेगा, ऐसे में थोड़ा सावधान रहें।

मिथुन: वाहन सावधानी से चलाएं। दुर्घटना में चोटिल होने की संभावना है। लड़ाई-झगड़ा भी हो सकता है।

कर्क: जमीन-जायदाद से जुड़े मसले पर विवाद होने की संभावना है।

सिंह: दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी। जीवनसाथी के माध्यम से किसी प्रकार का आर्थिक लाभ हो सकता है।

कन्या: सूर्य ग्रहण आपके लिए कोई शुभ समाचार ला सकता है। 

तुला: इस समय खुद को शांत रखें क्योंकि आपका किसी से वाद-विवाद हो सकता है।  

वृश्चिक: आपको इस दौरान किसी प्रकार के कष्ट का सामना करना पड़ सकता है।

धनु: दांपत्य जीवन को लेकर तनाव रहेगा। जीवनसाथी की सेहत में गिरावट आ सकती है। 

मकर: आपके लिए ग्रहण शुभ है। इससे आपको लाभकारी परिणाम प्राप्त होंगे।

कुंभ: ग्रहण के अशुभ प्रभाव से आपको मानसिक बेचैनी रहेगी। आपको तनाव का सामना भी करना पड़ सकता है।

मीन: ग्रहण के अशुभ प्रभाव से आपकी सेहत बिगड़ सकती है। मानसिक तनाव का भी सामना करना पड़ सकता है।

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment