उत्तरकाशी भटवाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण के लिए ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम सहित भारत चीन से लगा है विकासखंड भटवाड़ी - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, June 23, 2020

उत्तरकाशी भटवाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण के लिए ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम सहित भारत चीन से लगा है विकासखंड भटवाड़ी

उत्तरकाशी।।।।।भटवाड़ी  ब्लॉक प्रमुख  विनीता रावत  ने भारत चीन  की सीमा से लगा हुआ सीमांत विकास खंड भटवाड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण के लिए  जिलाधिकारी के माध्यम से   उत्तराखंड के  मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखा 
 
 ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी  विनीता रावत  ने पत्र में लिखा  कि भटवाड़ी ब्लॉक चीन  बॉर्डर से लगा है साथ ही पूरे विश्व में प्रसिद्ध गंगोत्री तीर्थ स्थल में आने वाले श्रद्धालुओं का भटवाड़ी भास्कर प्रयाग मुख्य पड़ाव है।  श्रद्धालुओं के अस्वस्थ होने की स्थिति पर तथा बरसात में होने वाले भूस्खलन से होने वाली दुर्घटनाओं में भटवाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केवल एक मात्र नज़दीकी स्वास्थ्य उपचार केंद्र है किन्तु स्वास्थ्य केंद्र में उचित उपचार न होने के कारण गंगोत्री से 100km की दूरी तय कर मरीजों को जिला अस्पताल उत्तरकाशी के लिए रेफर किया जाता है  अत्यधिक दूरी होने के कारण दर्जनों मरीजो ने भटवाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर होने पर रास्ते रास्ते मैं ही दम तोड़ देते है 
तथा भटवाड़ी स्वास्थ्य केन्द्र विकासखण्ड के सभी गाँव  मुख्य स्वास्थ्य केन्द्र  भी है जो कि जनसंख्या के आधार पर स्वास्थ्य विभाग के मापदंडों की अहर्ता पर पूरी करता है  
  प्रमुख ने कहा कि पूर्व में भी आपको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी के  उच्चीकरण के लिए  निवेदन किया था तथा आपके द्वारा आशवासन दिया गया था कि वास्तव में सामरिक दृष्टि , गंगोत्री धाम में आने वाले यात्रियों तथा अन्य दुर्घटनाओं के देखते हुए अत्यधिक महत्वपूर्ण है । 
   प्रमुख  ने  मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 1991 के भूकंप से हुई क्षति में आपके द्वारा किये गये हमारे क्षेत्र के लिये किये गए कार्य अविस्मरणीय है। पूर्व में कृषि मंत्री के रूप में आपके द्वारा भटवाड़ी स्वास्थ्य  जागरूकता कृषि पर्यटन विकास मेले में भी आपके द्वारा कई प्रगतिशील किसानों तथा विकास खण्ड के समस्त गांव के उत्थान हेतु कई योजनाएँ संचालित करवाई है।जिसके लिये पूरे क्षेत्र की जनता आजीवन आभारी रहेगी। 
 प्रमुख  ने कहा कि मुझे पुर्ण विश्वास है कि पुनः क्षेत्र की विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं  को देखते हुए आपके द्वारा भटवाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को उच्चीकृत करवाया जाएगा।

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment