उत्तरकाशी।।।।रकरकतरतरजनपद में पिछले माह 18 मई को गर्भवती महिला अपने पति के साथ महाराष्ट्र से उत्तरकाशी आई थी तो गर्भवती महिला और इनके पति को जिला प्रशासन ने एतिहातन के तौर पर आइसोलेट किया गया था.जब गर्भवती महिला की जांच में रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई तो जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग उत्तरकाशी के सामने एक नई चुनोती खड़ी हो गई थी क्योंकिं केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन में गर्भवती महिलाएं और 55 साल के ऊपर उम्र वाले लोगों, बुजर्गों के लिए कोरोना संक्रमण काफी खतरनाक है
वहीं उत्तरकाशी सीमांत जनपद है और यहां स्वास्थ्य सुविधाएं ठीक नहीं है लेकिन उत्तरकाशी जिला अस्पताल की स्वास्थ्य टीम जो कोरोना मरीजों की देखरेख में लगी है इनकी मेहनत और जिला प्रशासन की सतर्कता के कारण गर्भवती महिला की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है गर्भवती महिला की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली
वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है अब महिला स्वस्थ है और महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है.
जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि गर्भवती महिला 6 माह के गर्भ से है और महिला की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर महिला को घर भेज दिया गया है. वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया है कि गर्भवती महिला का रेगुलर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाय ताकि गर्भवती महिला के साथ उनका बच्चा भी स्वस्थ पैदा हो
रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment