उत्तरकाशी।।।।कोरोना वायरस covid-19 के कारण जनपद में हुई पहली मौत के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रण करने की रोकथाम और बचाव संबंधी कार्यों को लेकर स्वयं जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान कड़ी नजर बनाए हुए हैं यानि जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है
कोरोना वायरस पॉजिटिव युवक जो कि जोशियाड़ा नगरपालिका क्षेत्र में रहता था और उस युवक की 25 जून को मौत हो गई उस इलाके के आस - पास के क्षेत्र को जिला प्रशासन ने कंटेंटमेंट जोन में तब्दील कर दिया है यानि लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी है वहीं शनिवार सांय जिलाधिकारी डॉ चौहान ने संबंधित नोडल अधिकारियों व स्वास्थ्य महकमें के साथ कन्टेनमेट जॉन का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया ताकि अन्य लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सके
जिलाधिकारी ने उपस्थित संबंधित नोडल अधिकारियों को उस क्षेत्र में आवश्यक खाद्यान्न आपूर्ति व वृद्ध व्यक्तियों की देखभाल को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए l
जिलाधिकारी ने कहा कि आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री उस क्षेत्र की नियमित स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डी पी जोशी, उप जिला अधिकारी भटवाड़ी देवेंद्र नेगी, नायब तहसीलदार पीएस चौहान सहित अन्य उपस्थित थे
रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment