उत्तरकाशी।।।।।उत्तरकाशी लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे है कल देर रात्रि उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरकाशी में 2 और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है इन दोनों लोगों में से 1 डुंडा ब्लॉक और 1 भटवाड़ी ब्लॉक का है जनपद में अब कुल कोरोना पॉजिटिव केस 40 हो गए है और एक्टिव कोरोना केस 16, जबकि 4 रोज पूर्व उत्तरकाशी में मात्र 4 कोरोना के केस एक्टिव थे वहीं 26 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके है
इन नए मरीजों में से 1 ब्यक्ति ऐसा है जो प्रवासी नहीं है जिसमे संक्रमण ,कोरोना मरीज के सम्पर्क में आने से हुआ है ,ऐसा एक और कोरोना मरीज कल सामने आया था ,जो प्रवासी नहीं था लेकिन ये मरीज संक्रमित मरीज के सम्पर्क में आने से पॉजिटिव हुआ था तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहीं अब ग्रमीण क्षेत्रों में कोरोना का समुदाय संक्रमण तो नहीं फैल रहा ,क्योंकिं उत्तरकाशी जिला अस्पताल में 2 मरीज कोरोना पॉजिटिव के ऐसे है जो प्रवासी नहीं है फिर भी कोरोना संक्रमित हो गए जो कि जनपद के लिए एक चिंता का विषय है
इसलिये पीयूष टाइम्स परिवार की सभी से अपील की ,अनावश्यक आवागमन न करें ,समाजिक दूरी का पालन करें ,मास्क जरूर पहिने ,सतर्कता ही अपनी और परिवार की सुरक्षा है
रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment