उत्तरकाशी।।।।। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की 9 बजे के रात्रि हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरकाशी जनपद में 5 नए लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है बताते चलें कि 2 लोग क्वारन्टीन होकर कोटद्वार से उत्तरकाशी आये वहीं जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की उत्तरकाशी की सतर्कता के कारण कोटद्वार से आये दोनों लोगों को जिला प्रशासन ने फिर से जनपद उत्तरकाशी मुख्यालय में क्वारन्टीन किया लेकिन कोटद्वार से इन 2 लोगों के संपर्क में अन्य 3 लोग और आये जिससे 2 कोटद्वार और 3 अन्य लोग कोरोना संक्रमित हो गए
यदि जिला प्रशासन सतर्कता नहीं बरतता तो 2 लोग जो कोटद्वार से क्वारन्टीन का समय पूरा करके जनपद में आये थे यदि वे सीधे होम क्वारन्टीन के लिए घर गए होते तो कई लोग कोरोना संक्रमित हो सकते थे वहीं कोरोना के 5 नए मामले में 2 लोग विकासखंड नोगावँ,2 बड़कोट,और 1 ब्यक्ति विकासखंड भटवाड़ी का बताया जा रहा है
No comments:
Post a Comment