उत्तरकाशी मुख्य चिकित्साधिकारी को मिली लग्जरी गाड़ी ,लेकिन पहाड़ों के लिए ऐसी गाड़ी उपयुक्त नहीं - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, June 14, 2020

उत्तरकाशी मुख्य चिकित्साधिकारी को मिली लग्जरी गाड़ी ,लेकिन पहाड़ों के लिए ऐसी गाड़ी उपयुक्त नहीं



उत्तरकाशी।।।।उत्तराखंड के 13 जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारी को इस कोरोना वायरस काल मे नई गाड़ियों की सौगात मिली   है मिलनी भी चाहिये क्योंकि जमाना एडवांस हो गया है और हमारे C M O साहब पुरानी एम्बेसडर गाड़ियों में सफर कर रहे है इसलिए सरकार ने सभी मुख्य चिकित्साधिकारी को नई गाड़ियां उपलब्ध करवाई ,ताकि असुविधा न हो पर जो गाड़ियां पहाड़ी क्षेत्रों के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को दी गई है वे पहाड़ी क्षेत्रों के लिए सही नहीं है लग्जरी जरूर है लेकिन उपयुक्त नहीं

अगर हम बात करें उत्तरकाशी मुख्य चिकित्साधिकारी की तो जो गाड़ी उत्तरकाशी के C M O को आवंटित की गई वो गाड़ी पहाड़ी क्षेत्रों के लिए बिल्कुल भी उपयुक्त नहीं है क्योंकि उत्तरकाशी क्षेत्र  पहाड़ी है और जनपद का  भूभाग काफी बड़ा है और दूसरी बात उत्तरकाशी सहित अन्य जनपदों में ऑल वेदर का काम चल रहा है और सड़क मार्ग काफी खराब  है ,CMO साहब को गाड़ी ऐसी मिलनी चाहिए थी जो पहाड़ों में चलने लायक हो  ऊंची अच्छी पहाड़ों में चलने लायक 
नही  तो ये गाड़ी 2 साल में बोल जाएगी , शायद  पैसों का टोटल वेस्ट?
रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment