बिग ब्रेकिंग-उत्तरकाशी भटवाड़ी ब्लॉक के सारी गावं में आग लगने से एक मकान जलकर राख ,लाखों की सम्पति स्वाहा - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, June 23, 2020

बिग ब्रेकिंग-उत्तरकाशी भटवाड़ी ब्लॉक के सारी गावं में आग लगने से एक मकान जलकर राख ,लाखों की सम्पति स्वाहा


उत्तरकाशी।।।।उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लॉक के सारी गावं में एक मकान में आग लगने से  मकान जलकर राख  वहीं मकान सारी गांव के वर्तमान प्रधान रामचन्द्र है बताते चलें कि  आग लगने  की सूचना ग्रमीणों और राजेश रावत ने भटवाड़ी पुलिस और एस डी आर एफ को दी तत्काल भटवाड़ी पुलिस और एस डी आर एफ की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया वहीं ग्रमीणों की माने तो मकान में लाखों का सामान था जो जलकर राख हो गया यदि पुलिस और एस डी आर एफ की टीम समय से मोके पर नहीं पहुंचती तो ज्यादा नुकसान हो सकता था 
राजेश रावत ने समय से सूचना पुलिस और एस डी आर एफ को दी जिससे जल्दी आग पर काबू पाया गया बताते चलें कि आग लगने की घटना दिन में 2 बजे की है

No comments:

Post a Comment