आज गंगा दशहरा है तो गंगोत्री धाम में गंगा दशहरा का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया भगीरथ की कई वर्षों की तपस्या के बाद आज के ही दिन माँ गंगा धरती पर अवतरित हुई थी मां गंगा मोक्ष दायनी ,पाप नाशनी,जन कल्याणी,गोमुख से निकलकर गंगा सागर में मिलती वहीं कहते कि जो आज के दिन गंगोत्री धाम जाकर गंगा में डुबकी लगता है और मां गंगा की पूजा अर्चना करता उसके अनन्त काल के पाप धुल जाते है ऐसी मान्यता है वहीं आज गंगोत्री धाम में रावल पुरोहितों ने गंगा दशहरा पर्व पर ,पूरी विधि विधान से मां की पूजा अर्चना की और कोरोना वायरस से विश्व को जल्दी मुक्ति मिले माँ गंगा से ऐसी प्रार्थना की ,बता दें कि गंगा दशहरा पर्व पर गंगोत्री धाम में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस covid-19 के चलते गंगोत्री धाम सिर्फ चुनिंदा स्थानीय लोग और तीर्थ पुरोहित ही दिखाई दिए लेकिन विगत वर्ष आज के दिन गंगोत्री धाम हजारों की संख्या में श्रद्धालु रहते थे वहीं गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों का कहना कि सरकार 8 जून से तीर्थ स्थलों को
खोल रही है जबकि उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे है तो सरकार को इस पर विचार। करना चाहिए कि अभी तीर्थ स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए बन्द ही रखा जाए
रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment