आज गंगा दशहरा का पर्व है आज के दिन ही मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थी उत्तरकाशी में भी गंगा दशहरा का पर्व मनाया गया लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इस वर्ष उत्तरकाशी में गेलेशियर लेडी शांति ठाकुर और मानस प्रेमी शांति प्रसाद के भट्ट के नेतृत्व में उत्तरकाशी की महिलाओं ने गंगा दशहरा का पर्व पर भागीरथी नदी किनारे बड़े सादगी पूर्वक मनाया वहीं आज गंगा दशहरा के पर्व पर विगत 12 वर्षों की भांति गंगा को 56 भोग लगाए गए और पूजा हवन का कार्यक्रम भी किया जिसमें मां गंगा को भोग लगाते हुए पूजा हवन कर मा गंगा से देश व विश्व शांति की प्रार्थना की गई साथ ही कोराना वायरस महामारी से शीघ्र ही सम्पूर्ण विश्व को मुक्ति मिले ऐसी प्रार्थना मां गंगा से की गई
वहीं कार्यक्रम में गिलेशियर लेडी शांति सहित कई
महिलाओं के द्वारा गंगा घाटों में स्वच्छता का कार्य भी किया गया।
महिलाओं के द्वारा गंगा घाटों में स्वच्छता का कार्य भी किया गया।
इस कार्यक्रम में श्रीमती उषा भट, कमला जोशी, कुसुम लता, कल्पना ठाकुर गुलेरिया, मानस प्रेमी शांति प्रसाद भट , शिव प्रसाद आदि लोग सम्मिलित हुए।
No comments:
Post a Comment