उत्तरकाशी।।। कोरोना वायरस की रोकथाम व इसके संक्रमण को रोकने के लिए जनपद उत्तरकाशी में दिन-रात काम कर रहे कोरोना वारियर्स को आज जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने सम्मानित किया ,बताते चले कि इस अभियान में लगे डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मी ,और तमाम अस्पताल की टीम ,कार्य कर रही है ,लेकिन इन सब मे अलग ,वे सफाई कर्मी है जो हसली सम्मान के हकदार है ,अस्पताल का कूड़ा कचरा साफ करते है ,और सबसे ज्यादा संक्रमण का खतरा इन लोगों को ही होता है लेकिन ये सफाई कर्मी अपनी जान की परवाह किये बिना दिनरात ,कोरोना काल मे मरीजों की सेवा कर रहे है इनको हमारा सेल्यूट 👏
वहीं भारत सरकार, उत्तराखंड सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा - निर्देशन के अनुसार युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है
कोरोना वारियर्स जिस प्रकार तत्परता से अपने दायित्वों एवं कार्यों का निर्वहन कर रहे इस संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा इन सभी कोरोना वारियर्स की प्रशंसा की गयी उत्तरकाशी सीमांत जनपद में विपरीत परिस्थितियों में जिस प्रकार अपने कर्तव्यों का दृढ़ता पूर्वक पालन इन सभी कोरोना वारियर्स के द्वारा किया गया और भविष्य में भी अपने दायित्व - कर्तव्यों इसी प्रकार निर्वहन करेंगे
जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जिला सभागार कक्ष में मुख्य चिकित्साधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, डाक्टर्स, चीप फार्मासिस्ट, नर्स, स्वास्थ्य कर्मी , पर्यावरण मित्र, कोरोना वारियर्स का सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर किया l उन्होंने कहा कि जिस प्रकार Covid-19 के प्रभावी नियंत्रण में ये सभी कोरोना योद्धा अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं यह काबिले तारीफ है l अपने दायित्वों के प्रति निष्ठा पूर्वक कार्य करने को लेकर सभी कोरोना वारियर्स योद्धा अपना अहम योगदान निभा रहे है
रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment