उत्तरकाशी गंगोत्री मंदिर समिति और रावल तीर्थ पुरोहितों ने उत्तराखंड सरकार से अनुरोध किया है कि अभी तीर्थ स्थलों को श्रद्धलुओं के लिए न खोल जाय जिस प्रकार से उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है और इस स्थिति यदि श्रद्धालुओं के लिए यात्रा खोल दी तो धामो में भी कोरोना संक्रमण का खतरा पैदा हो जाएगा जिससे धामों में कोरोना के कारण स्थिति खराब हो जाएगी इसी को लेकर आज गंगोत्री धाम के रावल जिला प्रशासन उत्तरकाशी को मिले और जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा ,जिसमे कहा गया कि अभी धामों को श्रद्धालुओं के लिए न खोल जाय जब स्थिति सामान्य हो जाएगी तब ही श्रद्धालुओं के लिए यात्रा खोली जाए
वहीं इस मामले पर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कहा कि ,गंगोत्री ,यमुनोत्री धाम के रावल पुरोहितों,होटल ब्यवसाई,घोड़ा,खच्चर मालिको के साथ एक बैठक हुई है जिसमे सभी लोग अभी यात्रा खोलने के पक्ष में नहीं है इसलिए इस सम्बंध में देवस्थानम बोर्ड ,से दिशा-निर्देश मांगे गए है जो भी देवस्थानम बोर्ड दिशा-निर्देश देगा उसी अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी
No comments:
Post a Comment