टिहरी।।।।।टिहरी जनपद में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे है ऐसे में कोरोना वायरस Covid-19 नैनबाग तहसील के सेक्टर मजिस्ट्रेट शिवराम जगूड़ी ,अपनी ड्यूटी को बड़ी मेहनत और लगन के साथ कर रहे है ,सेक्टर मजिस्ट्रेट शिवराम जगूड़ी नैनबाग तहसील के सभी गावं का भ्रमण कर रहे है और बाहरी राज्यों आये प्रवासी लोगों जो या तो गावं के पंचायत भवन या स्कूलों में क्वारन्टीन हुए है लोगों को कोरोना वायरस covid-19 के बारे में समझा रहे है कि सभी को सोशल डिस्टेंस(सामाजिक दूरी) का पालन करना है ,मास्क जरूरी पहनना है , जिन प्रवासियों को 14 दिन का क्वारन्टीन समय पूरा हो गया है उनको फिर से घर पर 7 दिन क्वारन्टीन रहना है यही नहीं सेक्टर मजिस्ट्रेट शिवराम जगूड़ी नैनबाग तहसील के सभी ग्रमीण क्षेत्र के क्वारन्टीन स्थलों का दौरा कर रहे है ,सभी प्रवासियों और ग्रमीण लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जाकरुक कर रहे है
जिस प्रकार टिहरी जनपद में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे है इस परिस्थिति में भी अपनी जान की परवाह किये बिना , ये कोरोना योद्धा लोगों की सेवा में लगा है यहीं नहीं शिवराम जगूड़ी के कार्य और ब्यवहार को देखकर,सभी ग्रमीण और प्रवासी भाई इनसे काफी खुश है इनको पुष्प गुच्छ और पुष्प मालाओं से सम्मानित कर रहे है वहीं शिवराम जगूड़ी सेक्टर मजिस्ट्रेट और उनकी टीम क्वारन्टीन का समय अनुशासित तरीके से पूरा कर चुके प्रवासी लोगों को पुष्प गुच्छ देकर घर भेज रहे है ,यहीं नहीं सेक्टर मजिस्ट्रेट शिवराम जगूड़ी लोगों को समझा रहे है यदि हमने भारत सरकार,और उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के नियमों का पालन सही तरीके से किया तो हम अपने घर गावं को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा सकते है सिर्फ हमे कुछ सावधानियां बरतनी है,मास्क पहनना है सामाजिक दूरी का पालन करना है , पंचायत और घर मे क्वारन्टीन के नियमों का पालन करना है
कोरोना वरियर्स (योद्धा) सेक्टर मजिस्ट्रेट शिवराम जगूड़ी और उनकी कोरोना टीम के इस जज्बे को पीयूष टाइम्स परिवार का भी सलाम 🙏
No comments:
Post a Comment