उत्तरकाशी- 102 किलोग्राम अवैध डोडा के साथ पकड़े गए 2 अभियुक्तों में से एक की कोरोना रिपोर्ट true nat मशीन पर पॉजिटिव
उत्तरकाशी।।।उत्तरकाशी पुलिस ने 11 जुलाई को 102 किलोग्राम डोडा के साथ 2 लोगों को गिरप्तार किया था वहीं मेडिकल जांच के लिए दोनों को जिला अस्पताल लाया गया तो संदिग्ध होने पर जिला अस्पताल ने true nat मशीन पर कोरोना जांच की जिसमे से एक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है वहीं true nat मशीन पर एक अभियुक्त की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर थाना धरासू के 14 पुलिस कर्मियों को क्वारन्टीन किया गया है और अभियुक्त की रिपोर्ट जांच के लिए एम्स ऋषिकेश भेजी गई है
वहीं यदि अभियुक्त की रिपोर्ट एम्स से पॉजिटिव आती है तो कहीं न कहीं पुलिस विभाग उत्तरकाशी के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है क्योंकिं अभियुक्त के सम्पर्क में कई पुलिस कर्मी आये है सभी को क्वारन्टीन किया गया है इतना ही नहीं जिन ग्रमीण क्षेत्रों में ये गए है वहां न जाने कितने लोगों से मिले होंगे चिंता का विषय हो सकता है
वहीं पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट का कहना है कि अभियुक्त की रिपोर्ट जांच के लिए भेजी है रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी
रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment