उत्तरकाशी ।।।।यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बड़कोट डुबाटा से खरादी तक ऑल वेदर सड़क का कार्य कर रही निर्माणधीन JSP कम्पनी खुलेआम राष्ट्रीय हरित अधिकरण( NGT) के नियमों की धज्जियां उड़ा रही है भारी मात्रा में कम्पनी के द्वारा यमुना नदी में मलबा डाला गया है जिससे प्राकृतिक पेड़ पौधों , सहित यमुना नदी के अस्तित्व को काफी नुकसान पहुंच रहा है जबकि निर्माणधीन कम्पनी को 7 डम्पिंग जॉन मलबा डंप करने के लिए दिए गए ताकि ऑल वेदर सड़क का मलबा नदी में न गिरे बाबजूद इसके कार्यदायी कंपनी ने भारी मात्रा में यमुना नदी में मलबे को उड़ेल रखा है जबकि NGT के सख्त आदेश है कि प्राकृतिक पेड़ पौधों और जल स्रोतों सहित नदियों को नुकसान न पहुंचाया जाए पर्यावरण की रक्षा के लिए इनका सरक्षंण करना हम सभी का कर्तव्य है ,लेकिन लगता है कि कम्पनी को न जिला प्रशासन का डर है और न NGT का भय लगातार ऑल वेदर रोड का कार्य कर रहीं निर्माणधीन कम्पनी JSP मानकों को ताक पर रखकर कार्य कर रही है इतना ही नहीं कम्पनी ने सोमवार को एक होटल के ऊपर भारी बोल्डर और मलबा डाल दिया जिसमें होटल मालिक का परिवार बाल-2 बचा ,क्षेत्रीय लोगों का कहना कम्पनी की अपनी मनमानी चल रही है इनको किसी का डर नही है
""जब संया कोतवाल तो डर कहे का ""
आखिर निर्माणधीन कम्पनी इतनी मनमानी किसकी आड़ में कर रही है
वहीं अधिशासी अभियंता नेशनल हाइवे यमुनोत्री का कहना है JSP कम्पनी को मलबा डंप के लिए 7 डंपिंग जॉन दिए गए है और यदि कम्पनी ने मलबा नदी में डाल है तो इसकी जिम्मेदारी इनकी स्वयं की होगी
यमुना नदी में भारी मात्रा में मलबा डालने पर जब हमने बडकोट तहसीलदार को पूछा कि जब कम्पनी नदी में मलबा डाल रही है तो आजतक कम्पनी से कितना जुर्माना वसूला गया और कम्पनी पर क्या कार्यवाही की गई तो तहसीलदार बडकोट ने कहा कि वास्तविक इस प्रकार की शिकायतें JSP कम्पनी की पूर्व में भी आई है और कई बार इनको हमने आदेशित भी किया गया लेकिन इनकी मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है जल्द ही कम्पनी के खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी यानि मुद्दा उठने पर अब कार्यवाही अमल में लाई जाएगी
रिपोर्ट -हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment