उत्तरकाशी-भाजपा के वरिष्ठ नेता नेमचंद चंदोक का आज केदारघाट में हुआ अंतिम संस्कार, गंगोत्री विधायक गोपाल रावत सहित ,जनपद के कई सामाजिक, धार्मिक, और राजनैतिक लोगों ने दी नेमचंद चंदोक को अंतिम विदाई - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, July 25, 2020

उत्तरकाशी-भाजपा के वरिष्ठ नेता नेमचंद चंदोक का आज केदारघाट में हुआ अंतिम संस्कार, गंगोत्री विधायक गोपाल रावत सहित ,जनपद के कई सामाजिक, धार्मिक, और राजनैतिक लोगों ने दी नेमचंद चंदोक को अंतिम विदाई

उत्तरकाशी-भाजपा के वरिष्ठ नेता नेमचंद चंदोक का आज  केदारघाट में हुआ अंतिम संस्कार, गंगोत्री विधायक गोपाल रावत  सहित ,जनपद के कई सामाजिक, धार्मिक, और राजनैतिक लोगों ने दी नेमचंद चंदोक को अंतिम विदाई 

उत्तरकाशी।।।।।भाजपा के वरिष्ठ नेता और उत्तरकाशी नगर के प्रतिष्ठित ब्यापारी  नेमचंद चंदोक का अंतिम संस्कार आज केदारघाट में हुआ आज गंगोत्री विधायक गोपाल रावत सहित जनपद के सामाजिक, धार्मिक, और राजनैतिक लोगों ने स्व. नेमचंद चंदोक को अंतिम विदाई दी बताते चलें कि नेमचंद चंदोक का निधन कल शाम 5 बजे अपने निवास पर हुआ था नेमचंद चंदोक के निधन की खबर सुनते ही पूरे उत्तरकाशी शहर में शोक की लहर छा गई। और अधिकांश लोगों  ने

अपनी संवेदना शोशल मीडिया के माध्यम से ब्यक्त की 


वहीं नेमचंद चंदोक की निधन की खबर सुनने के बाद गंगोत्री विधायक गोपाल रावत देहरादून से उत्तरकाशी लौट आये और स्व चंदोक के अंतिम दर्शन किये और अंत्योष्टि में भी शामिल हुए गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने कहा कि स्व नेमचंद चंदोक भाजपा के स्तम्भ थे उनके इस प्रकार अचानक चले जाने से भाजपा ने एक कर्मठ और वरिष्ठ कार्यकर्ता खो दिया है उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकेगा ।

No comments:

Post a Comment