उत्तरकाशी।।।चिन्यालीसौड़ नगर क्षेत्र के अंतर्गत बीआरओ के अधिकारियों की घोर लापरवाही से राष्ट्रीय राजमार्ग की दुर्दशा के चलते जगह जगह सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे व जलभराव के कारण जहां राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है वहीं कई दुपहिया वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो कर सवार चोटिल हो रहे हैं। संबंधित अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर स्थानीय जनता में आक्रोश व्याप्त है।
उत्तरकाशी के प्रवेश द्वार चिन्यालीसौड़ नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के मुख्य बाजार पीपल मंडी. चिन्यालीसौड़.नागणीं बड़ेथी आदि क्षेत्रों में लगभग 7 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग में जगह-जगह जल भराव व बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटना का सबब बने हुए हैं पीपलमंडी,नागणीं मेंकई दुकानों में पानी भर जाने से वहां रखा सामान खराब हो गया जिला सहकारी बैंक के सामने शक्ति पुरम आवासीय भवनों का वेस्ट वाटर सहित बरसाती पानी की निकासी के लिए बना कलवर्ट विगत बीस दिनों से क्षतिग्रस्त है।इन जगहों पर व्यापारी वाशुदेव,कुमारी सुमित्रा.रामलाल,पवन, मनोज सचिन आदि दर्जनों लोग दुपहिया वाहनों से चोटिल हुए।
गौरतलब है कि इस मार्ग से बी आर ओ ,जिला प्रशासन के अधकारियों का आना जाना होता है लेकिन किसी का भी इस ओर ध्यान नहीं गया। इस मौके पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष अमित सकलानी, अध्यक्ष कृष्ना प्रसाद, अध्यक्ष पूरण बिष्ट, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शूरवीर रांगड,पूर्व कनिष्ठ प्रमुख जोत सिंह बिष्ट,प्रधान कोमल राणा,राजेश, गंभीर सिंह पंवार,विनय रांगड,आदि ने बी आर ओ की अकर्मण्यता पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि अगर बीआरओ शीघ्र राष्ट्रीय राजमार्ग से पानी की निकासी सहित मार्ग को सही नहीं करता है तो विभाग के खिलाफ आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment