उत्तरकाशी- डी एम ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को गन्धे पानी के निस्तारण, नाली,और पेयजल टैंक सफाई के कार्यों की नियमित दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिये निर्देश - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, July 14, 2020

उत्तरकाशी- डी एम ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को गन्धे पानी के निस्तारण, नाली,और पेयजल टैंक सफाई के कार्यों की नियमित दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिये निर्देश



उत्तरकाशी।।। उत्तरकाशी कलक्ट्रेट  जिला सभागार कक्ष में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने गंगा समिति की बैठक ली। डी एम ने सम्बंधित विभाग को   कहा कि मानसून को दृष्टिगत रखते हुए शहर के सभी नालों व ज्ञानसू नाले की वृहद स्तर से सफाई कराना सुनिश्चित करे l वहीं बैठक में जिलाधिकारी ने जल संस्थान विभाग के  अधिशासी अभियंता को घराट मौहल्ले मे वर्तमान में आस्थाई रूप से गन्धे पानी के निस्तारण हेतु नाली एंवम टैंक के सफाई कार्यों की फोटो नियमित प्रस्तुत करने के निर्देश दिए व संक्शन मशीन के माध्यम से टैंको की सफाई संबधी रोस्टर भी प्रस्तुत करने को कहा


जिलाधिकारी  ने कहा कि 100% सेग्रीकेशन व जीरो वेस्ट मैनेजमेंट पर कार्य किया जाए l उन्होंने संबंधित यूजेवीएनएल के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ठोस अपशिष्ट मैनेजमेंट के  तहत कराये जाने वाले कार्यो की प्रगति रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें व हरेला पर्व पर उत्तरकाशी नगर, चिन्यालीसौड़ नगर क्षेत्र  में सिटी फॉरेस्ट विकसित किए जाने को लेकर आम,अमरूद आदि वृक्षों के रोपण किये जाने को लेकर कार्य किये जायें l 

डी एम ने  मुख्य चिकित्साधिकारी को जैव चिकित्स्य अपशिष्ट अधिनियम के अन्तर्गत गैर पंजीकृत निधान केन्द्रों के विरुद्ध सील करने की अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिये l 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पीसी डंडरियाल, उप जिलाधिकारी आकाश जोशी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डीपी जोशी,  अधिशासी अभियंता जल संस्थान बीएस डोगरा, पर्यावरण विशेषज्ञ स्वजल प्रताप मटूड़ा, नगर पालिका निरीक्षक कुसुम राणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे 

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment