उत्तरकाशी।। उत्तरकाशी जनपद के सिंगुणी गाँव मे कृषि मंडी खुलेगी इसके बारे पूर्व में विधायक गंगोत्री गोपाल रावत ने जानकारी दी वहीं कृषि मंडी का काम जल्द शुरू होगा इसके लिए वृस्पतिवार को देहरादून से कृषि मंडी समिति की एक टीम सिंगुणी गांव में स्थलीय निरीक्षण के लिए पहुंची
बताते चले कि गंगोत्री विधायक गोपाल रावत के अथक प्रयास से 11करोड़ की लागत से कृषि मंडी डुंडा प्रखंड के सिगुणी गाँव मे बनेगी। जिसके लिए 73 नाली भूमि भी मिल चुकी है वहीं कृषि मंडी की स्वीकृति शासन स्तर पर मिलने के बाद आज एक टीम सिंगुणी गाँव मे पहुंची। वहीं जनपद में कृषि मंडी बनने से किसानों के उत्पाद का सही मूल्य किसानों को मिल पायेगा। और काश्तकार सीधे अपने उत्पाद को मंडी में बेच पाएंगे और कई बेरोजगार लोग सीधे रोजगार से जुड़ेंगे वहीं काश्तकारों को उत्पाद का सही मूल्य मिलने से लोगों की कृषि के प्रति रुचि बढ़ेगी और साथ ही किसानों को भी बढ़ावा मिलेगा। किसानों को फल ,सब्जी, सभी प्रकार की फसलों का आदि का उचित समर्थन मूल्य मिल सकेगा साथ ही बाजार से क्रेता विक्रेता को सुविधा प्राप्त होगी।जनपद के किसानों को विचौलियों से निजात मिलेगी
कृषि मंडी की खबर से डुंडा प्रखंड के लोगों में खुशी की लहर--
जनपद उत्तरकाशी में गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत की इस पहल की क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है। सभी जगह से किसानों ,बुद्धिजीवी की राय सामने आ रही है। आज सिगुणी गाँव के ग्रामीणों ने भी विधायक गोपाल रावत का आभार व्यक्त किया है। देहरादून से आई टीम के साथ सिंगुणी ग्राम प्रधान सरिता देवी,क्षेत्र पंचायत सबिता,गैणा लाल,विकास,अनिल विनोद,कृष्णपाल,सोहन सिंह आदि भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment