उत्तरकाशी।।।मंगलवार को गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने धनारी पट्टी के पिपली थाती से धारकोट मुसड़गांव मोटर मार्ग का डामरीकरण और मोटर पुल के कार्य का शिलान्यास किया
मंगलवार को धनारी क्षेत्र में पहुंचकर गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत जी ने मुख्यमंत्री की घोषणा में स्वीकृत पिपली के थाती बैड से धारकोट- मुसडगांव तक दो किमी लंबी सड़क के द्वितीय चरण के कार्य डामरीकरण व 24 मीटर स्पान गाडर पुल निर्माण के कार्य का पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया
धनारी पट्टी के मुसडगांव ,धारकोट, के ग्रमीणों ने बहुप्रतिक्षित इस मांग के पूरी होने पर विधायक गोपाल सिंह रावत का आभार जताया। इस मौके पर विधायक गोपाल सिंह रावत ने कहा कि विधान सभा के प्रत्येक गांव को सड़क से जोड़ने का जो हमने 2017 में लक्ष्य तय किया था उसे हम इन तीन सालों में 80 फीसदी तक प्राप्त कर चुके हैं। विधायक ने कहा कि विधान सभा के 80 फीसदी गांवों में सड़क पहुंच चुकी हैं और जो गांव सड़क से वंचित है उन्हें सड़क से जोड़ने की कार्यवाही तेजी से चल रही है। विधायक ने कहा कि वन भूमि स्वीकृति सड़कों की राह की सबसे बड़ी रूकावट है, बेहद लंबी चलने वाली इस प्रक्रिया के चलते कई गांवों के मोटर मार्ग लंबित है। विधायक ने कहा कि वन भूमि के तहत फंसी सड़कों के प्रस्तावों पर तेजी से काम चल रहा है और हर दिन सड़कों के प्रस्तावों का फाॅलोअप किया जाता है जिससे वन स्वीकृति में तेजी आ सके। विधायक ने इस मौके पर ग्रामीणों को बताया कि धनारी पट्टी के अंतर्गत एक वृहद सब्जी मंडी का निर्माण किया जा रहा है जिससे उत्तरकाशी के किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य मिल सकेगा तो साथ ही किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए बिचैलियों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा तो साथ ही मंडी बनने से किसानों को नई तकनीकि, उन्नत बीज, खाद भी समय से मिल सकेगी।
इस मौके पर ग्राम प्रधान थाती गांव की प्रधान तनुजा चैहान, मिश्रगांव के ग्राम प्रधान मदनलाल, जिला सहकारी बैंक के निदेशक विजय संतरी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिनेश भट्वान, विक्रम सिंह पंवार, रमेश रमोला, चंद्रशेखर नौटियाल, हर्षमणि, गंगा सागर, गजपाल, पूर्णानंद, परशुराम क्षेत्र पंचायत सदस्य पुजार गांव किशोर सेमवाल सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment