उत्तरकाशी-गंगोत्री विधायक गोपाल रावत और जिलाधिकारी ने मेधावी छात्रों को समर्पित बाल-धमाल पुस्तिका का किया विमोचन - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, July 15, 2020

उत्तरकाशी-गंगोत्री विधायक गोपाल रावत और जिलाधिकारी ने मेधावी छात्रों को समर्पित बाल-धमाल पुस्तिका का किया विमोचन



उत्तरकाशी।।।। गंगोत्री विधायक  गोपाल सिंह रावत व जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मेधावी छात्रों को समर्पित बाल धमाल पुस्तिका का  विमोचन किया और इसके साथ ही  20 लाख की राशि से निर्मित एक कक्ष तथा मीटिंग हाल में आवश्यक फर्नीचर सामग्री का लोकार्पण किया व लोकगायक  ओम बधानी द्वारा स्वरचित स्वरबद्ध गढ़वाली भाषा में सरस्वती वंदना का भी छात्र/छात्राओं को समर्पित किया

इस अवसर पर विधायक  रावत ने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक विकास खंड में दो अंग्रेजी माध्यम के अटल आदर्श(नवोदय )विद्यालय खोले जा रहे है ताकि गरीब परिवारों के मेघावी बच्चे बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सके l उन्होंने कहा कि covid -19 में अच्छे कार्य के लिए अध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा । विधायक  रावत ने जनपद के विकास खंडों मे उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालयों को गोल्डन बैज देकर सम्मानित किया ।

ज़िलाधिकारी डा0  चौहान ने कहा कि लोक भाषा की समृद्धि के लिए यह प्रयास अच्छा है लेकिन सर्व सम्मति से एक प्रार्थना का चयन कर पाठ्यक्रम में शामिल किया जा सकता है, उन्होनें कहा कि पहाड़ की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार यहां समृद्ध बोली भाषाओं का भी समावेश है सरकार तथा प्रशासन द्वारा सुदूरवर्ती क्षेत्रों के विद्यालयों के लिए उच्च शिक्षा व बेहतर शिक्षण प्रंबधन के प्रयास प्राथमिकता के आधार पर किए जा रहे हैं ताकि पहाड़ में शिक्षा के कारण पलायन न हो  

इस मौके पर ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र सक्सेना, केंद्रीय विद्यालय  प्रधानाचार्या श्रीमती मखीजा, खंड शिक्षा अधिकारी एवम अध्यापकगण उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment