उत्तरकाशी-गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने विश्व हिंदू परिषद को सौंपा गंगा जल अयोध्या में 5 अगस्त को श्रीराम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर , गंगाजल पहुंचाएगा विश्व हिंदू परिषद
उत्तरकाशी।।।।अयोध्या में 5 अगस्त को श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए सोमवार को गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के लिए गंगा जल भेजा। उन्होंने विश्व हिंदु परिषद की टीम के जरिए गंगा जल अयोध्या के लिए भेजा है
सोमवार को हनुमान मंदिर में विश्व हिन्दू परिषद की टीम को गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने गंगोत्री धाम से लाए गए गंगा जल को सौंपा। यह गंगा जल 5 अगस्त को अयोध्या में श्री राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए पहुंचाया जाएगा। इस मौके पर गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने कहा कि भगवान राम करोड़ों हिंदुओं के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के आराध्य है और लंबे समय के बाद यह सुखद घड़ी आ रही है जिसका इंतजार सैकड़ों वर्षों से देश दुनिया के हर हिन्दू , हर वह व्यक्ति जो मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम पर आस्था रखता है कर रहा था। विधायक ने कहा कि मुस्लिम आंक्राताओं ने श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में श्रीराम मंदिर तो तोड़ दिया था लेकिन वह करोड़ों हिंदुओं का विश्वास नहीं तोड़ सके और आज उसी विश्वास की जीत हुई है जिस पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी अपनी मोहर लगाई है कि अयोध्या जैसे पावन स्थल में श्री राम जी का भव्य मंदिर था।
गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने कहा कि श्री राम मंदिर का बनना करोड़ों लोगों की आस्थाओं की जीत है, उन करोड़ों लोगों के विश्वास की जीत है जो सैकड़ों वर्षों से अयोध्या में श्री राम लला को स्थापित करने का स्वप्न देख रहे थे।
इस मौके पर विश्व हिंदु परिषद धर्मजागरण रावल हरीश सेमवाल ने बताया कि भगवान राम के मंदिर के लिए गोमुख से गंगा जल, रज कण और भरमौर से मणी महेश से जल भी लाया गया है जिसे विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता अयोध्या पहुंचाएंगे
इस मौके पर विश्व हिंदु परिषद के संगठन मंत्री राजेंद्र गैरोला, विकासनगर वीएचपी अध्यक्ष नितिन अग्रवाल, हनुमान मंदिर के पुजारी शिवप्रसाद, बालशेखर समेत अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment