उत्तरकाशी- गावं में सड़क न होने के कारण महिला ने पैदल रास्ते मे ही दिया बच्चे को जन्म - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, July 14, 2020

उत्तरकाशी- गावं में सड़क न होने के कारण महिला ने पैदल रास्ते मे ही दिया बच्चे को जन्म

उत्तरकाशी- गावं में  सड़क न होने के कारण   महिला ने पैदल  रास्ते मे ही दिया बच्चे को जन्म


    उत्तरकाशी ।।।।उत्तरकाशी विकासखडं नौगांव के  हिमरोल ग्राम सभा   में आज सुबह एक महिला ने पैदल रास्ते मे बच्चे को जन्म दे दिया बताते चलें कि  हिमरोल कुंवा कफनौल मोटर मार्ग पर है और हिमरोल गांव सड़क मार्ग से  एक किलोमीटर दूर है  आज  सुबह हिमरोल गाँव की  एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई  तो परिजन  महिला को स्वास्थ्य केन्द्र नोगावँ  ले जाने के लिए 1 किलोमीटर दूर सड़क मार्ग तक पहुंचने के लिए पैदल जा रहे थे  कि  महिला ने बच्चे को पैदल रास्ते मे ही जन्म दे दिया 

हिमरोल के ग्रमीणों  का कहना कि उनके गांव में सड़क न होने के कारण ग्रमीणों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है खासकर बीमार लोगों को अस्पताल तक पहुँचना ग्रमीणों के लिए सबसे बड़ी चुनोती हो जाती है  ग्रमीणों का ये भी कहना है कि  हमारे गावं में सड़क   जिला योजना से स्वीकृत थी लेकिन कुछ विवाद और  समस्याओं के कारण सड़क निर्माण नहीं हो सका  आजकल लॉक डॉउन काल मे  स्वयं के संसाधनों से ग्रमीणों ने दुपहिया वाहनों के लिए लगभग आधा किलोमीटर सड़क बना ली थी लेकिन बरसात के कारण यह सड़क खराब हो गई वहीं  ग्रमीणों ने कहा कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे है  कई बार गाँव की सड़क का मामला जनप्रतिनिधियों के समक्ष रख चुके है लेकिन समस्या जस की तस बनी है 

वहीं फिलहाल जच्चा,-बच्चा दोनों स्वस्थ है लेकिन  आज गर्भवती महिला का पैदल  रास्ते में जन्म देना क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और सरकार की दावों की पोल खोल रहा है सरकार बड़े-2 दावे जरूर करती है लेकिन धरातल की तस्वीर कुछ और ही बयां करती है हाल ही में कुछ रोज पूर्व नोगावँ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के आभाव के कारण एक महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई ,और आज हिमरोल गाँव की महिला ने बच्चे को पैदल रास्ते मे जन्म दे दिया जोकि शासन प्रशासन के लिए विचारणीय विषय है 

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment