उत्तरकाशी। ज्ञानसू- साल्ड-ज्ञाणजा मोटर मार्ग पर एडीबी विभाग की और से द्वितीय स्टेज का कार्य किया जा रहा है। करोड़ो की लागत से हो रही इस कार्य की गुणवत्ता की पोल पहली बरसात ने ही खोल दी है
द्वितीय स्टेज के कार्य के तहत विभाग की और से सड़क को सुरक्षित करने के लिए सड़क के किनारे दीवार और नारदाने बनाये थे । लेकिन विभाग द्वारा बनाई गई सुरक्षा दीवारें पहली बरसात को भी नहीं झेल पाई और भरभरा कर गिर गई। जिससे अब पूरी सड़क को खतरा बना हुआ है। सड़क की दीवार गिरने की सूचना पर ग्राम प्रधान ज्ञानजा ममलेश भट्ट और क्षेत्र पंचायत सदस्य तनुजा नेगी मौके पर पहुंचे और सड़क पर काम कर रहे मजदूरों को वापस लौटकर कार्य को रोक दिया है।
ग्राम प्रधान ममलेश भट्ट और क्षेत्र पंचायत तनुजा नेगी का आरोप है कि विभाग की लापरवाही और ठेकेदार की मनमांनी के चलते सड़क पर किये जा रहे कार्य की गुणवत्ता काफी खराब है जिससे सड़क पर हो रखा कार्य पहली बरसात को भी नही झेल पा रहा और विभाग द्वारा दी गई सुरक्षात्मक दीवार गिर गई है। तो अन्य दीवारों में भी मात्र इतिश्री कर दी गई है। जो कि कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकती हैं।
इतना ही नहीं कई बार विभागीय अधिकारियों को कहा गया कि सड़क निर्माण के दौरान ध्वस्त पैदल मार्गों को बनाया जाए। लेकिन कोई सुनने को राजी नहीं है। जिस कारण खेतों में काम करने जा रहे ग्रामीण कई बार चोटिल हो गए हैं। साथ ही सड़क पर नाली न बनने के कारण पूरा पानी सड़क और खेतों में बह रहा है। जिस कारण फसलों को भी नुकसान हो रहा है। वहीं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अगर गुणवत्ता को नहीं सुधारा जाता है। तो विभाग और ठेकेदार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा साथ ही सड़क निर्माण में किसी प्रकार की हीलाहवाली बर्दास्त नहीं कि जाएगी। इस मौके पर विपिन नेगी और सन्तोष भट्ट मौजूद रहे
रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment