उत्तरकाशी-जनपद में आज 3 नए लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव,10 साल का बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव, नहीं थम रहे जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, July 30, 2020

उत्तरकाशी-जनपद में आज 3 नए लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव,10 साल का बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव, नहीं थम रहे जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले

उत्तरकाशी-जनपद में आज 3 नए लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव,10 साल का बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव, नहीं थम रहे जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले 



 उत्तरकाशी कोरोना  वॉर रूम से प्राप्त  जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी से आज 358 सैंपल जांच के लिये भेजे गए। पूर्व में भेजे गये सेम्पलों में से आज 18 की  रिपोर्ट आई है, जो कि सभी नेगेटिव है। साथ ही 01 trunat एवम 02 एंटीजन से पॉजिटिव आये हैं व भटवाड़ी ब्लॉक से है।एक बच्चा ज्ञानसू,से ,एक ब्यक्ति महिडंडा,और एक गणेशपुर से

जनपद से कुल 6477 सैंपल जांच के लिए भेजे गए जिसमें वर्तमान तक 4856 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 1465 की रिपोर्ट आनी बाकी है। 
 जनपद उत्तरकाशी में 191 कोरोना पॉजिटिव केस हैं जिसमें से 156 RTPCR, 32 TRUNAT एवम 03 ANTIGEN से आये है। वर्तमान में 62 कोरोना पॉजिटीव केस एक्टिव है जबकि 123 रेकवर्ड हो चुके हैं जबकि 06 रेफर किये गये है। 

 जनपद में आज 248 प्रवासी आएं सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। किसी में भी कोरोना वायरस के लक्षण नही पाए गए। वर्तमान तक जनपद में 33680 प्रवासी प्रदेश व विभिन्न राज्यों से आ चुके है। 
जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में 60
एवं क्वारन्टीन वार्ड में 265 व्यक्तियों को एहतियात के रूप में रखा गया है।

 अब तक 24908 लोगों को घर भेजा जा चुका है औऱ 4770 लोगों को जिन्होंने 14 दिन क्वारन्टीन में पूरे कर लिए है उन्हें सर्विलांस में रखा गया है।
 वर्तमान तक पंचायत / विद्यालय क्वारंटीन  में 426 लोग एंव होम क्वारन्टीन में 3151 लोग है l 

            

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment