उत्तरकाशी-जनपद में एक साथ 10 कोरोना वाइरस के मामले आने से जिला प्रशासन हुआ और सतर्क ,डी एम ने बुलाई एक आपात बैठक - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, July 20, 2020

उत्तरकाशी-जनपद में एक साथ 10 कोरोना वाइरस के मामले आने से जिला प्रशासन हुआ और सतर्क ,डी एम ने बुलाई एक आपात बैठक



 उत्तरकाशी।।।।जनपद में आ रहे  कोरोना वायरस संक्रमण की बढ़ती सम्भावनाओं को देखते हुये सोमवार को देर रात जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने आला अधिकारियों व व्यापार मंडल पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की ।
जिलाधिकारी ने कहा कि आज सोमवार को आज 10  व्यक्तियों कि कोरोना सेम्पल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। संक्रमित क्षेत्र को निषिद्ध क्षेत्र बनाए जाने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया l 

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में लगातार  संक्रमण की दर तुलनात्मक रूप से बढ़ रही है। वायरस के प्रभावी रोकथाम व नियंत्रण को लेकर सभी को और अधिक सतर्कता बरतने हेतु जागरूक करने की आवश्यकता है । बैठक में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बाजार को प्रातः 8:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक खोलने हेतु अपने विचार रखें l  

 जिलाधिकारी ने जनता, समस्त ग्राम प्रधानों व ग्राम स्तरीय टीम से अपील करते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर पर और अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। यदि किसी मे भी आईएलआई (ILI) से सम्बंधित कोई लक्षण दिखते हो तो उसकी सूचना जिला आपात कालीन परिचालन केंद्र व कंट्रोल रूम को अनिवार्य रूप से दें। 

उन्होंने स्वास्थ्य महकमें को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में अधिक से अधिक सैंपलिंग को लेकर लेकर प्रभावी कदम उठाए जाएं l 

 
 बैठक में उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी आकाश जोशी, ओसी/डिप्टी कलेक्टर चतर सिंह चौहान,डॉ सुजाता सिंह,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित व्यापार मण्डल पदाधिकारी मौजूद थे।

वहीं पीयूष टाइम्स की सभी से अपील मास्क पहनकर घर से निकले यदि अति आवश्यक हो तो,सामाजिक दूरी का प्रयोग जरूर करें ,इसमें आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा है ,कोरोना वाइरस को रोकने के लिए सभी जनपद वासी सह्ययोग करें 

   

No comments:

Post a Comment