उत्तरकाशी-जिला प्रशासन ने कल जारी किया था आदेश कि अब जलाभिषेक, सामूहिक पूजा पर रोक,विधायक गंगोत्री ने कहा कि जब स्थानीय लोगों के लिए चारधाम यात्रा खुल गई है ,श्रद्धालु आवश्यक कर पाएंगे जलाभिषेक - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, July 19, 2020

उत्तरकाशी-जिला प्रशासन ने कल जारी किया था आदेश कि अब जलाभिषेक, सामूहिक पूजा पर रोक,विधायक गंगोत्री ने कहा कि जब स्थानीय लोगों के लिए चारधाम यात्रा खुल गई है ,श्रद्धालु आवश्यक कर पाएंगे जलाभिषेक

उत्तरकाशी-जिला प्रशासन ने  कल  जारी किया था आदेश कि अब जलाभिषेक, सामूहिक पूजा पर रोक,विधायक गंगोत्री ने कहा कि अब
स्थानीय लोगों के लिए चारधाम यात्रा खुल गई है  ,श्रद्धालु आवश्यक कर पाएंगे जलाभिषेक


उत्तरकाशी।।।उत्तरकाशी में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए कल शाम जिला प्रशासन ने एक आदेश जारी किया कि अब मंदिरों,धार्मिक स्थलों में जलाभिषेक पर रोक लगा दी ।इस समय श्रावण मास है और श्रद्धालु गंगोत्री ,गोमुख से जल लाकर  शिवलिंग, पर जलाभिषेक करते है वहीं जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश से शिवभक्तों  में मायूसी छा गई है
  और श्रद्धालुओं को जिला प्रशासन का ये फरमान रास नहीं आ रहा 

वहीं जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश पर गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने कहा कि मैं हर्षिल, क्षेत्र के दो दिवसीय भ्रामण पर हूं  और मेरे संज्ञान में आज सुबह ही आया है इसके बारे जिला प्रशासन से वार्ता करेंगे कि आखिर  ऐसा आदेश क्यों निकाला है जब स्थानीय लोगों के लिए चारधाम यात्रा खुल चुकी है तो मंदिरों में जलाभिषेक से क्यों मनाई है हां ये जरूर है कि शोशल डिस्टेंस का पालन हो ,प्रत्येक ब्यक्ति(श्रद्धालु) का मास्क पहना हो इसका पालन जरूर होना चाहिए,प्रमुख मंदिरों में जहां पर ज्यादा भीड़ होती है वहां पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगी ताकि सभी नियमों का पालन करें   लोगों की आस्था है ,श्रद्धालु गंगोत्री, गोमुख से जल भरकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करना चाह रहे है तो  उसमें रोक नहीं होनी चाहिए ,हां नियमों का पालन जरूर हो

वहीं दूसरी तरफ शिवभक्तों ने राहत की सांस जरूर ली है कि विधायक ने कहा कि सभी श्रद्धालु जलाभिषेक अवश्य कर सकेंगे 

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment