उत्तरकाशी।।।।।उत्तरकाशी जनसंघ भाजपा के नेता और आर एस एस के कार्यकर्ता रहे नेमचंद चंदोक का 85 साल की उम्र में आज शाम 5 बजे निधन हो गया नेमचंद चंदोक का स्वास्थ्य पिछले 3-4 दिनों से ठीक नहीं चल रहा था नेमचंद चंदोक के निधन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गहरा दुख ब्यक्त किया है मुख्यमंत्री ने कहा कि नेमचंद चंदोक जी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता थे और जनसंघ के समय से पार्टी के कार्यकर्ता रहे है नेमचंद चंदोक जी के जाने से पार्टी ने एक वरिष्ठ कार्यकर्ता को खो दिया है
नेमचंद चंदोक जनसंघ के समय से भाजपा के पुराने कार्यकर्ता रहे है और आर एस एस से भी नेमचंद चंदोक का काफी लगाव था कहा जाए तो उत्तरकाशी जनपद में नेमचंद चंदोक भाजपा के स्तम्भ रहे है वहीं नेमचंद चंदोक सामाजिक,और धार्मिक कार्यों में भी हमेशा आग्रणी भूमिका में रहते थे लंबे समय तक नेमचंद चंदोक गोस्वामी गणेश दत्त विद्या मंदिर के प्रबंधक भी रहे है
नेमचंद चंदोक के निधन पर गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत,पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, सहित उत्तरकाशी के सभी सामाजिक, धार्मिक, और राजनैतिक लोगों ने गहरा दुःख ब्यक्त किया है
रिपोर्ट- हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment