उत्तरकाशी-कूड़े के स्थाई निस्तारण के लिए कांग्रेस पार्टी का धरना प्रदर्शन ,नगरपालिका अध्यक्ष का कहना कूड़े पर राजनीति ठीक नहीं जल्द समस्या का निदान हो - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, July 7, 2020

उत्तरकाशी-कूड़े के स्थाई निस्तारण के लिए कांग्रेस पार्टी का धरना प्रदर्शन ,नगरपालिका अध्यक्ष का कहना कूड़े पर राजनीति ठीक नहीं जल्द समस्या का निदान हो

उत्तरकाशी।।।उत्तराखंड़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व विधायक प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष   विजयपाल सजवाण  के आह्वाहन पर पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों में लगातार की जा रही वृद्धि और उत्तरकाशी नगर में कूड़े की समस्या को लेकर  उत्तरकाशी मुख्यालय सहित ज्ञानसू, गणेशपुर और मातली के पेट्रोल पम्पों पर  विरोध और तामाखानी में धरना प्रदर्शन किया गया  


 उत्तरकाशी  नगरपालिका क्षेत्र मे कूड़े की विकराल होती समस्या पर पूर्व विधायक  के नेतृत्व में ताँबाखानी के पास सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया गया।   कांग्रेस पार्टी एवं नगरपालिका के  अध्यक्ष व सभाषद गणों द्वारा भी नगरपालिका को कूडा निस्तारण के लिए जमीन उपलब्ध करवाए जाने का ज्ञापन एवं मौखिक वार्ता की गई  किन्तु स्थिति अभी भी जस की तस है। और कूड़े को तामाखानी में ही डंप किया जा रहा है  इस संबंध में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग काफी मुखर दिखे और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया वहीं पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि जिला प्रशासन नगरपालिका को कूड़ा डंप करने के लिए भूमि उपलब्ध नहीं करवा रहा है यदि जल्द कूड़े का निस्तारण नहीं किया गया कांग्रेस पार्टी जनता के हितों के लिए उग्र आंदोलन करेगी

 वहीं कूड़े की समस्या पर   विधायक गोपाल रावत का कहना है कि
बीते साल जून 2019 में जिला प्रशासन की ओर से बैठक में नगर पालिका बाड़ाहाट को अवगत कराया गया कि तिलोथ में वैज्ञानिक ढंग से कूड़े के निस्तारण के लिए डंपिंग जोन को भूमि उपलब्ध करवाई जा रही है। जिला प्रशासन ने उक्त भूमि का डीपीआर तैयार करने के लिए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार कुरील को निर्देशित किया। जिला प्रशासन ने तिलोथ के समीप करीब 0.072 हेक्टेयर की भूमि नगर पालिका का हस्तांतरित करने की स्वीकृति भी दी। अगली बैठक में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को डीपीआर के संबंध में जिलाधिकारी की ओर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि डीपीआर बनाकर शासन को प्रेषित कर दी गई है   लंबे समय तक धनराशि न स्वीकृत होने पर जिलाधिकारी की ओर से फिर से नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को डीपीआर की प्रतिलिपि उपलब्ध करवाने को निर्देशित किया गया तो नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने बताया कि डीपीआर अब तक बनाई ही नहीं गई है। करीब साल भर तक कई बैठकों में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी झूठ बोलकर जिला प्रशासन को गुमराह करता रहा कि डीपीआर बनाकर प्रेषित की गई है। 17 जून 2020 को हुई बैठक में अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार कुरील ने स्वीकारा कि डीपीआर अब तक गठित ही नहीं हुई। इस पर 18 जून को जिलाधिकारी ने सुशील कुमार कुरील के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही रिपोर्ट भेजकर अन्य अधिशासी अधिकारी की तैनाती बाड़ाहाट करने की मांग की गई। अधिशासी अधिकारी की लापरवाही के  कारण आज कूड़े की समस्या बनी है अब डी पी आर तो नगरपालिका को बनानी है   कूड़ा निस्तारण के लिए ,कंसेंण, चिंवा, और मांडों में जमीन उपलब्ध करवाई गई लेकिन स्थानीय जनता के विरोध के कारण समस्या जस की तस बनी है अब मांग भी इनकी और विरोध भी इनका 

नगरपालिका अध्यक्ष का कहना है कि कूड़े की समस्या बड़ी है और इस पर राजनीति नहीं होनी है कई बार मैं ब्यक्तिगत तोर पर शासन ,जिला प्रशासन,और जनप्रतिनिधियों को मिला कि उत्तरकाशी में कूड़े निस्तारण के जमीन उपलब्ध करवाई जाए ,वही नगरपालिका का अध्यक्ष का कहना है कि जमीन की डी पी आर एक माह पूर्व भेजी गई है यदि  अधिशासी अधिकारी की लापरवाही है तो जिला प्रशासन को उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करनी चाहिए 

रिपोर्ट -हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment