उत्तरकाशी।।।।कोरोना वैश्विक महामारी में अहम भूमिका निभाने वाले लेब टेक्नीशियन अब अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तथा प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर आज से अन्न जल त्याग करके सरकार के खिलाफ विरोध कर रहे है कोरोना महामारी में लेब टेक्नीशियनों ने कोरोना संदिग्धों का सेम्पल लेने का काम किया जोकि काफी जोखिम भरा है वही लेब टेक्नीशियनों का कहना कि हमारी काफी लंबे समय से विभिन्न मांगे शासन स्तर लंबित है लेकिन सरकार का इस और कोई ध्यान नहीं जा रहा है इससे पूर्व लैब टेक्नीशियन अपनी मांगों को लेकर 1 जुलाई से 5 जुलाई तक काला फीता बांधकर विरोध कर चुके है लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है इनका कहना है कि सरकार अभी भी लेब टेक्नीशियन एसोसिएशन की मांगों पर विचार नही करती है तो अब आगामी तीन दिनों तक लैब टेक्नीशियनअन्न जल त्याग कर अपनी सेवाएं देंगे
लेब टेक्नीशियन की प्रमुख मांगे 1- कैडर पुनर्गठन सेवा नियमावली, 2-जोखिम भत्ता 3-एमएसीपी एवं 4-वेतन कटौती वहीं लेब टेक्नीशियनों ने कहा कि यदि सरकार हमारी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है तो आगे आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।
इस अवसर पर विजेंद्र प्रताप राय ,अरविंद मटूडा ,जगमोहन रावत मनोज नौटियाल ,दिनेश सेमवाल आदि मौजूद रहे
रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment