उत्तरकाशी(बडकोट)-नोगावँ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के आभाव के कारण प्रसव के दौरान एक महिला ने तोड़ा दम
उत्तरकाशी (बडकोट)।।।।उत्तरकाशी यमुनाघाटी के नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (CHC) में कल एक महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई बताते चलें कि ग्राम चपटाडी पट्टी ठकराल ब्लॉक नोगावँ की एक महिला सोमवार को नोगावँ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिए भर्ती हुई थी ,लेकिन महिला की प्रसव दौरान कल शाम को मौत हो गई ,वहीं डॉक्टर का कहना है कि महिला का प्रसव होने के बाद काफी ज्यादा रक्त स्राव हो रहा था जिस कारण महिला की मौत हो गई वहीं महिला की मौत के बाद परिजनों में काफी आक्रोश था और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं का आभाव और लापरवाही का आरोप लगाया परिजनों का कहना कि स्वास्थ्य केंद्र में यदि अल्ट्रासाउंड, और ब्लड की सुविधा उपलब्ध होती तो शायद महिला को बचाया जा सकता था वहीं इस मामले पर परिजनों ने उपजिलाधिकारी बडकोट को एक लिखित शिकायती पत्र भी दिया और स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही के खिलाफ अस्पताल में ही धरने पर बैठ गए किसी प्रकार से समझा-बुझा कर जनप्रतिनिधियों और उपजिलाधिकारी बडकोट ने मामले को शांत किया
वहीं मामले को गम्भीर देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट डॉ आशीष चौहान ने महिला की प्रसव के दौरान हुई मृत्यु के कारणों के संबंध में उप जिलाधिकारी बड़कोट एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संयुक्त रूप से जांच करते हुए निम्न बिंदुओं पर अपनी जांच आख्या यथाशीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं l
1-मृत्यु का दिनांक l
3-मृत्यु के कारणों की गहन जांच कर विस्तृत स्पष्ट आख्या
2- प्रसव के दौरान मृत्यु हुई महिला के उपचारादि में यदि किसी चिकित्साधिकारी, कर्मी, आशा कार्यकत्री आदि द्वारा लापरवाही बरती गई अथवा उक्त घटना हेतु दोषी के उत्तरदायित्व आदि का निर्धारण l
रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment