उत्तरकाशी-पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है सरकार ,मुकदमे 10 करो या 10 हजार हमारा संघर्ष जनता की समस्याओं के लिए जारी रहेगा - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, July 22, 2020

उत्तरकाशी-पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है सरकार ,मुकदमे 10 करो या 10 हजार हमारा संघर्ष जनता की समस्याओं के लिए जारी रहेगा

उत्तरकाशी-पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है सरकार ,मुकदमे 10 करो या 10 हजार हमारा संघर्ष  जनता की समस्याओं के लिए जारी रहेगा

उत्तरकाशी।।। आज गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने पत्रकार वार्ता में कहा कि उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में  20 जुलाई को कांग्रेस पार्टी ने  बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, चुनावी घोषणाओं के अनुरूप बंद पड़ी जलविद्युत परियोजनाओं को खोलने, उत्तरकाशी शहर में कूड़ा निस्तारण, सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण पुलों के निर्माण, शहर में पार्किंग व्यवस्था, कोविड 19 से प्रभावित चारधाम पर आश्रित व्यवसाइयों के राहत पैकेज एवं अन्य स्थानीय समस्याओं को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह एवं पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी द्वारा जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया गया,था 

वहीं पूर्व विधायक ने कहा कि  जिला प्रशासन ने  covid-19 नियमों का उलंघन  का आरोप लगाकार  कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित 150 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया हम मुकदमों से डरने वाले नहीं है चाहे 100 मुकदमे करवा लो चाहे 1000 हम जनता की समस्याओं को बार-2 उठाते रहेंगे

 इतना ही नहीं पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि जनहित  की मांगों पर सक्रिय भूमिका निभा रहे विपक्ष की भूमिका पर मुकदमे कायम कर जनता की आवाज को दबाया जा रहा है। 
 
"मुकदमों से हम डरेंगे नहीं, सरकार चाहे कांग्रेस पर 10 मुकदमे दर्ज करे या 10 हज़ार, हम जनहित के मुद्दों पर अपना संघर्ष जारी रखेंगे।" सरकार के मंत्री, विधायक आये दिन सोशल/फिजिकल डिस्टेंसिंग का धड़ल्ले से उल्लंघन कर रहे हैं उन पर कोई कार्यवाई नहीं की जा रही, जबकि विपक्ष का जनहित के अति महत्वपूर्ण मुद्दे उठाने पर आपदा प्रबंधन एक्ट के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है। बेरोजगार युवाओं, बढ़ती महंगाई और अन्य स्थानीय मुद्दों के खिलाफ बोलना यदि गुनाह है तो हम जेल जाने को भी तैयार है।

 वहीं पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधियों का प्रतिनिधिमंडल  जिलाधिकारी से मिला और  सरकार के मंत्री विधायक और भाजपा कार्यकर्ताओं पर भी सोशल डिस्टनसिंग के उल्लंघन के आरोप पर मुकदमा दर्ज कर  समानांतर कार्यवाही करने का ज्ञापन दिया।

इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गौड़, पार्टी प्रवक्ता दिवाकर भट्ट, भूपेश कुड़ियाल,  डुंडा से प्रमुख प्रत्याशी रहे राहुल ढोंडियाल, बिजेंद्र नॉटियाल एवं अन्य मौजूद रहे

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment