उत्तरकाशी।।।। उत्तरकाशी में कल रात्रि हुई तेज बारिश के कारण ब्रह्मखाल में एक मकान का पुस्ता ढहने से सड़क पर खड़ी स्वास्थ्य विभाग 108 गाड़ी और टाटा सूमो क्षतिग्रस्त हो गई बताते चले कि मलबा दोनों वाहनों के ऊपर गिरा जिससे दोनों वाहन मलबे में दब गए रात्रि में हुई वर्षा के कारण ब्रह्मखाल में मदन सिंह पुत्र गेणालाल के मकान का पुस्ता क्षतिग्रस्त होने से रोड़ पर खड़ी वाहन टाटा सुमो संख्या-UK-07TB-0341व 108 सेवा संख्या- UK-07GA-2520 क्षतिग्रस्त हो गई
पुलिस, राजस्व उप निरीक्षक मौके पर मौजूद हैं।
No comments:
Post a Comment