उत्तरकाशी-राशन डीलर कई वर्षों तक अंत्योदय परिवारों के राशन का गोलमाल करते रहे ,ग्रमीण राशन डीलरों को बदलने की कर रहे है मांग लेकिन जांच अधिकारी है कि सुनने को राजी नहीं - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, July 12, 2020

उत्तरकाशी-राशन डीलर कई वर्षों तक अंत्योदय परिवारों के राशन का गोलमाल करते रहे ,ग्रमीण राशन डीलरों को बदलने की कर रहे है मांग लेकिन जांच अधिकारी है कि सुनने को राजी नहीं

उत्तरकाशी-राशन डीलर कई वर्षों  तक अंत्योदय परिवारों के राशन का गोलमाल करते रहे ,ग्रमीण राशन डीलरों को बदलने की कर रहे है मांग लेकिन जांच अधिकारी है कि सुनने को राजी नहीं 


उत्तरकाशी।।।।।उत्तरकाशी धनारी पट्टी के   पेणी भवान में सरकारी सस्ते गले के राशन डीलरों ने कई वर्षों तक अंत्योदय परिवारों के राशन का गोलमाल किया इसका पता तब लगा जब राशन डीलरों के द्वारा अनिमितताओं का मामला प्रकाश में आया और पेणी भवान धनारी के दोनों राशन डीलरों से  राशन वितरण हटाकर ,थाती धनारी के राशन डीलर को राशन वितरण का जिम्मा  दिया गया जब पेणी भवान के ये अंत्योदय कार्ड धारक राशन लेने थाती धनारी के राशन डीलर के पास गए तो तब इनको पता चला कि अंत्योदय कार्ड पर राशन धारकों को राशन  35 किलो मिलती है लेकिन इन अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को ये राशन डीलर कई वर्षों तक 8 किलो राशन बीपीएल राशन कार्ड के अनुसार देते थे यानि कि कई वर्षों तक ये राशन डीलर अंत्योदय परिवार के राशन का गोलमाल करते रहे ग्रमीण क्षेत्र की भोलीभाली जनता को राशन डीलर बेवकूफ बनाते रहे  ,और  अंत्योदय कार्ड धारक जानकारी के आभाव  में बेवकूफ बनते  रहे और पेणी भवान के पूर्व के राशन डीलर अंत्योदय परिवारों की  राशन  का गोलमाल करते रहे इसके बारे में पेणी भवान धनारी के इन अंत्योदय परिवारों ने जिलाधिकारी को शिकायत लिखा है 

वहीं  पेणी भावन धनारी के  इन राशन डीलरों के द्वारा और भी भारी अनिमितताओं के कारण   सभी  ग्रमीणों ने इनको । हटाने के लिए कई बार शिकायती पत्र उच्च अधिकारियों को भेजा है और पेणी भवान में उक्त मामले पर 2 बार जांच भी हो चुकी है एक बार तहसीलदार डुंडा  के द्वारा और एक बार ग्राम विकास अधिकारी धनारी के द्वारा और 4 बार पेणी भवान में उक्त मामले पर बैठक भी हो चुकी है ,लेकिन अभी तक ग्रमीणों की समस्या का  कोई भी समाधान नहीं हुआ ,वहीं ग्रमीणों का कहना है उपजिलाधिकारी डुंडा को भी शिकायती पत्र दिया गया जांच हुई जिसमें दोनों राशन डीलर के खिलाफ ग्रमीण हटाने की मांग कर रहे है खंड विकास अधिकारी डुंडा ने भी जांच की जिसमें ग्रमीण लगातार दोनों राशन डीलरों को बदलने की मांग कर रहे है ,गावं में कई बार खुली बैठक हो चुकी है लेकिन जांच अधिकारियों को ग्रमीणों की समस्या से कोई लेना-देना नहीं और जांच अधिकारी सुनने को राजी नहीं  ग्रमीणों का कहना कहीं खाद्य आपूर्ति का अपनत्व का मामला तो नहीं



उक्त प्रकरण पर गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने संज्ञान लिया और जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान को मामले को शीघ्र निस्तारण करने को कहा जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने सम्बंधित अधिकारियों से समस्त पत्रावली अपने पास लाने को कहा और साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त राशन डीलरों के खिलाफ जांच होगी यदि दोषी होंगे तो कार्यवाही होगी 

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment