उत्तरकाशी-सरस्वती विद्या मंदिर इंटर इंटरमीडिएट कॉलेज शक्तिपुरम चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी के 6 छात्र/छात्राओं ने उत्तराखंड विद्यालयी परिषदीय परीक्षा की मेरिट सूची में हासिल किया स्थान - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, July 29, 2020

उत्तरकाशी-सरस्वती विद्या मंदिर इंटर इंटरमीडिएट कॉलेज शक्तिपुरम चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी के 6 छात्र/छात्राओं ने उत्तराखंड विद्यालयी परिषदीय परीक्षा की मेरिट सूची में हासिल किया स्थान

*सरस्वती विद्या मंदिर इंटर इंटरमीडिएट कॉलेज शक्तिपुरम चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी के 6 छात्र/छात्राओं ने उत्तराखंड विद्यालयी  परिषदीय परीक्षा की मेरिट सूची में हासिल किया स्थान

उत्तरकाशी।।।।सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कालेज शक्तिपुरम चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी के 6 छात्र/छात्राओं ने उत्तराखंड विद्यालयी  परिषदीय परीक्षा की मेरिट सूची में स्थान हासिल किया है 

बताते चलें कि विगत कुछ वर्षों से  उत्तराखंड विद्यालयी परिषदीय परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर चिन्यालीसौड़  के छात्र /छात्राओं ने लगातार  टॉप -10 में जगह बनाई है  । विद्यालय के 110 छात्र/ छात्राओं ने टॉप 25  में अब तक  वरीयता सूची में स्थान बना चुके हैं।


वहीं इस वर्ष सत्र 2020 के परीक्षा परिणाम में विद्यालय में प्रदेश की वरीयता सूची में जिले को पुनः गौरवान्वित  कर हाई स्कूल  मैरीट  सूची में 5 छात्र छात्राओं  मे  अदिति ने 95.4%अंक लाकर 14 वां स्थान, शालिनी ने 95.4% 14 वां स्थान पाकर बराबर रैंक प्राप्त की, वहीं शीतल रमोला ने 94.6 % 18 वां स्थान,  आकाश राणा 94 % 21 वां स्थान, साधना 93.6  25 वां स्थान 
 इंटरमीडिएट  वरियता सूची  मे  प्रार्थना नौटियाल ने 93.2% 19 वां स्थान प्राप्त कर पुन: जिले का गौरव बढाया है।

 विद्यालय के प्राधानाचार्य  नत्थी लाल बंगवाल  ने सफल छात्र/ छात्राओं एवं अभिभावकों  को बधाई देते हुए बच्चों के सुखद एवं उज्जवल  भविष्य की कामना की है।
परिषदीय परीक्षा 2020 मे इंटरमीडिएट परीक्षा मे 136 छात्र छात्राएँ प्रथम श्रेणी के साथ जिनमे 37 छात्र / छात्राएँ विशेष योग्यता तथा हाइस्कूल परीक्षा मे 166 छात्र/ छात्राएँ प्रथम श्रेणी के साथ जिनमे 87 छात्र/ छात्राएँ विशेष योग्यता प्राप्त की है

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment