उत्तरकाशी।।।। पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने कहा कि पुलिस हेडक्वार्टर से मिली जानकारी के अनुसार धरासू थाना एस आई विनोद थपलियाल और बड़कोट थाना आरक्षी चालक ममलेश सिंह को राष्ट्रपति द्वारा जीवन रक्षा पदक श्रृंखला पुरस्कार-2019 से सम्मानित किया जाएगा.
17 जुलाई 2018 को डीएम डॉ आशीष चौहान सहित तत्कालीन एसपी ददनपाल वाहन से यमुनोत्री धाम का निरीक्षण कर वापस उत्तरकाशी लौट रहे थे. जैसे ही डीएम और एसपी का वाहन डाबरकोट के पास पहुंचा. तभी अचानक स्याना चट्टी के समीप डाबरकोट में डीएम और एसपी का वाहन भूस्खलन की चपेट में आ गया जिससे जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान और तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ददनपाल इस घटना में बाल-2 बचे
वहीं उच्च अधिकारियों की गाड़ियों के साथ चल रहे तत्कालीन थानाध्यक्ष बडकोट एसआई विनोद थपलियाल और चालक आरक्षी ममलेश सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी और डीएम को सुरक्षित भूस्खलन क्षेत्र से बाहर निकाला था. जिसमें एसपी ददनपाल को चोटें भी आई थीं. साथ ही एसआई और आरक्षी चालक को भी चोटें आई थीं. और एस आई विनोद थपलियाल और चालक ममलेश की सूझ-बूझ से जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भूस्खलन क्षेत्र में बाल-2 बचे
रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment