उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय उत्तरकाशी के भ्रमण पर , चिन्यालीसौड़ में मंत्री जी के कार्यक्रम में 2 गज की दूरी का दिखा आभाव आखिर ये कैसा नियम अपनो पर रहम और पर सितम - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, July 10, 2020

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय उत्तरकाशी के भ्रमण पर , चिन्यालीसौड़ में मंत्री जी के कार्यक्रम में 2 गज की दूरी का दिखा आभाव आखिर ये कैसा नियम अपनो पर रहम और पर सितम

उत्तरकाशी।।।उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय आज शुक्रवार को  उत्तरकाशी जनपद के भ्रमण पर है और मंत्री जी का वृक्षारोपण का कार्यक्रम चिन्यालीसौड़ ,और यमुनाघाटी में। विभिन्न स्थानो पर है लेकिन मंत्री जी के आज के पहिले ही कार्यक्रम में  सामाजिक दूरी(सोसल डिस्टेंस)  का आभाव दिखा कार्यक्रम में कई कार्यकर्ताओं ने बिना सोशल डिस्टेंस का पालन किये मंत्री जी के आस-पास खड़े दिखे कई कार्यकर्ताओं ने तो मास्क सिर्फ दिखावे  यानि शोपीस के लिए पहना था 

आखिर जब सरकार का प्रतिनिधित्व कर लोग ही नियमों की आवेलना करेंगे तो जनता में इसका क्या संदेश जाएगा कोरोना महामारी में जहां पिछले 4 माह से लोग परेशान है और कोरोना महामारी की जंग लड़ रहे है कि यह  बीमारी कब खत्म हो ,और भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार बिना मास्क पहिने और सामाजिक दूरी का पालन न करने  वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए पर जब जिम्मेदार लोग ही नियमों का पालन नहीं करेंगे तो ,फिर कैसे  लड़ेंगे कोरोना से ,
मंत्री जी अपनो पर रहम और पर सितम यही दिखा चिन्यालीसौड़ हरेला के शुरुवाती कार्यक्रम में 



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment